Aadhar Card क्या है ? और आधार कार्ड कैसे बनाये
यह एक Unique Identification Number है इस योजना को भारत सरकार के द्वारा भारतीय लोगों के लिए शुरू किया गया है जो भारत में रह रहे है हर एक नागरिक को उसको उसकी अपनी पहचान दिलाएगा।
इस योजना को सफल बनाने के लिए Unique Identification Authority of India(UIDAI) को इसकी जिम्मेदारी सोपी गयी है जिनका काम Aadhar numbers और Aadhar identification cards को संभालना है।
Aadhar Card एक 12-digit का unique identification number है, ये सभी भारत के नागरिक के लिए है चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों ना हो। एक परिवार में जितने भी लोग हैं उन सभी के लिए Aadhar Card बन सकता है।
Aadhar Card में विस्तारपूर्वक से सारी जानकारी दी हुई है जैसे नाम, घर का पता, फोटो , अंगुल छाप,और आँख की पुतली का जैसे सारी जानकारी लिया जाता है जिससे की जब Aadhar Card बनेगा तो उसमे वो सारी जानकारी मौजूद रहेगी।
आधार कार्ड कैसे बनाये ?
अगर यदि आपने अभी तक अपना Aadhar Card नहीं बनवाया है और आप अपना Aadhar Card बनाना चाहते हैं तब आपको Aadhar Card बनवाते समय कुछ चीज़ों का बहुत ध्यान रखना चाहिए।
- Aadhar Card बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नियर Aadhar Card Enrollment Center में जाना है और फिर वहां पर आपको एक पर्ची दी जाएगी जिससे आपको अपने पर्ची नंबर का इंतजार करना होगा।
- जब आपका number आएगा तब आपको verification के लिए अन्दर बुला लिया जायेगा।
- अन्दर आपको कुछ Documents देने होंगे, जिसके बारे में मैंने निचे जानकारी दी है.
- फिर इसके बाद आपका Retina Scan और Finger Print scan होगा और फिर उसके साथ आपको अपने विषय में सही जानकारी बतानी होगी।
- इससे आपके Aadhar Card application फॉर्म भरने में उनको आसानी होगी. लेकिन यहाँ पर आपको भी उस Application फॉर्म मैं नाम, आयु, पता, Date of Birth इत्यादि को भरने के बाद verify करना होगा। जिससे की आपके Aadhar Card में कोई गलतियाँ ना हो।
- Aadhar Verification ख़त्म होने के बाद आपको एक acknowledgement receipt दी जाएगी. Acknowledgement receipt को आपको सम्भाल कर रखना है। और आपको करीब 20 से 30 दिनों तक का इंतजार करना होगा।Aadhar Card आपके बताए हुए पते पर जायेगा।
- और यदि आपके बताए हुए पते पर Aadhar Card नहीं आता है तो इसमें Tension वाली कोई बात नहीं है। क्यों Aadhar Card को आप internet से download भी कर सकते हैं।
Aadhar Card बनाना बहुत ही जरुरी है, जो लोग नया Aadhar Card बनाना चाहते हैं वो इसे बिलकुल ही फ्री में बना सकते हैं. Aadhar Card बनाने का हर block में केंद्र होता है।
वहां पर आप अपना documents को लेके जाये और वो आपकी Aadhar Card बना देंगे. आपके सारे documents जब verify हो जायेगे तो आपके पास 20-40 दिन के अन्दर आपके द्वारा दिए गए address पर Aadhar Card पहुंच जायेगा।
हर नागरिक को केवल एक से ज्यादा Aadhar number नहीं मिलेगा। आपको जो Aadhar number दिया जायेगा वो Aadhar number आपके ज़िन्दगी भर के लिए valid रहेगा, वक़्त के साथ इसे बार-बार बदलना नहीं पड़ेगा।
अगर आपके Aadhar Card में कोई गलती हो तब आप उसे आप बदल सकते हैं. जहाँ से आपने Aadhar Card बनवाया हो वहीं जाकर सही करवा सकते है। इसके लिए आपको बहुत ही कम मूल्य का भुक्तान करना होगा।
Aadhar Card बनाने के लिए क्या Details मौजूद रहती है?
Aadhar Card में व्यक्ति के निम्नलिखित details मौजूद रहती हैं.
- व्यक्ति का नाम
- आधार संख्या
- नामांकन संख्या
- व्यक्ति का photo
- व्यक्ति का पता
- व्यक्ति की जन्मतिथि
- व्यक्ति का लिंग
- एक Barcode जो Aadhar card के number को प्रदर्शित करता है
Aadhar Card बनवाने के लिए क्या-क्या Documents चाहिए ?
यदि आपने अपना Aadhar Card अभी नहीं बनवाया है तब आपको Aadhar Card बनवाने के लिए जरुरी सभी documents के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है.
इसके लिए आपको कहीं भटकने की कोई जरुरत नहीं है. Aadhar Card बनवाने के लिए इम्पॉर्टेंट Document इस प्रकार से है।
जिसको अपना Aadhar Card बनना है उसे Aadhar केंद्र में रहना सबसे जरुरी है. इसके साथ आपको Proof of Identity और Proof of Address submit करना होता है।
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? ( How to Apply Ration Card Online
Proof Of Identity के लिए documents इस प्रकार है।
- ये वो documents होते हैं जिससे आपकी identity की पहचान होगी. इसमें आपका नाम और Photo रहना बहुत जरुरी है।
- PAN Card
- Ration/ PDS Photo Card
- Voter ID
- Passport
- Driving License
- जो PSU के द्वारा Issue किया गया Government Photo ID Cards/ service photo identity card
- NREGS Job Card
- Photo ID issued by Recognized Educational Institution
- Arms License
- Photo Bank ATM Card
- Photo Credit Card
- Pensioner Photo Card
- Freedom Fighter Photo Card
- Kissan Photo Passbook
- CGHS / ECHS Photo Card
- Address Card जिसमें की आपकी Name और फोटो Department of Posts के द्वारा Issued किया गया हो।
- Certificate of Identify जिसमें आपकी photo हो, जिसे issue किया गया हो Gazetted Officer Tehsildar on letterhead
Proof Of Address के लिए क्या Documents होने चाइये
- ये वो documents होते हैं जिससे आपके Address की पहचान होगी। इसमें आपका नाम और address होना बहुत जरुरी है।
- Bank Statement/ Passbook
- Post Office Account Statement/Passbook
- Ration Card
- Voter ID
- Driving License
- Electricity Bill 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
- Water Bill 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
- Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU
- Telephone Landline का Bill 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाइये।
- Property Tax Receipt 1 साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
- Credit Card Statement 3 months से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
- Insurance Policy
- NREGS Job Card
- Arms License
- Pensioner Card
- Freedom Fighter Card
- Signed Letter having Photo from Bank on letterhead
- Kissan Passbook
- CGHS / ECHS Card
- Income Tax Assessment Order
- Vehicle Registration Certificate
- Registered Sale / Lease / Rent Agreement
- Gas Connection Bill 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाइये
- Signed Letter having Photo issued किया गया हो registered Company on letterhead
- Disability ID card/handicapped medical certificate issued by respective State/UT Governments/Administrations
- Certificate of Address having photo issued by MP or MLA or Gazetted Officer or Tehsildar on letterhead
- Signed Letter having Photo issued किया गया हो Recognized Educational Institutions on letterhead
- Certificate of Address issued by Village Panchayat head or its equivalent authority (for rural areas)
- Passport of Spouse
- Passport of Parents (in case of Minor)
- Address Card having Photo issued by Department of Posts
- Allotment letter of accommodation जो की issue किया गया हो Central/State government और ये 3 साल से ज्याद पुराना नहीं होना चाहिए
- Marriage Certificate जिसे Government के द्वारा issue किया गया हो और जिसमें address भी हो
Proof of Relationship के लिए Documents
ये वो documents होते हैं जिससे आपकी relationship details के बारे में पता चलता है।
- PDS Card
- MNREGA Job Card
- CGHS/State Government/ECHS/ESIC Medical card
- Pension Card
- Army Canteen Card
- Passport
- Any other Central/State government-issued family entitlement document
- Marriage Certificate Issued by the Government
- Birth Certificate issued by Registrar of Birth, Municipal Corporation, and other notified local government bodies like,Tehsil, Taluk etc.
Date of Birth के लिए Documents
- Birth Certificate
- SSLC Book/Certificate
- Passport
- Certificate of Date of Birth issued by Group A Gazetted Officer on letterhead
- PAN Card
- Central Government Health Service Scheme Photo Card or Ex-Servicemen Contributory Health Scheme Photo card
- Central/State Pension Payment Order
- Marksheet issued by any Government Board or University
- Government Photo Id Card / Photo identity card issued by PSU containing Date of Birth
Aadhar Card को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करे?
जैसे की हम सभी जानते हैं की Aadhar Card को अपने Mobile Numer के साथ link करना बहुत जरुरी हो गया है और Aadhar Card को Mobile Numer से लिंक कराने के लिए आपको अपने Near Mobile Network center पर जाना होगा और Numer को लिंक कराना होगा।
अगर आपने ऐसा करवा लिया है तो यह एक बहुत अच्छी बात है लेकिन आप ऐसा नहीं करवा पा रहे हो तो मैं आज आप लोगों को एक बहुत ही आसान सा उपाय बताऊंगा की जिससे आप अपने Mobile नंबर को घर बैठे ही आधार कार्ड के लिंक कर सकते है।
इस उपाय को आपको बताने से पहले में आपको एक बहुत जरुरी जानकारी देना चाहता हूँ की आपके Aadhar Card को Mobile के साथ link करने का last date 31st March 2018 है। तो फिर चलिए जानते हैं की कैसे हम ये काम घर बैठे Aadhar Card को Mobile के साथ link कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर से 14546 इस Tollfree नंबर को dial करें
- आपका नंबर Connect हो जाने के बाद आपको अपना Consent को Accept करना होता है की आप अपना mobile के साथ aadhar card को लिंक करवाना चाहते हो।
- जब आप अपना consent दे दोगे तब आपको अपना 12 digit वाला Aadhaar number types करना है।
- इसके बाद आपको अपने जरुरत के हिसाब से Important Details जैसे की address, date of birth, name इत्यदि भी देना होता है जिससे आपका Mobile नंबर Aadhaar के साथ आसानी से Link हो जाये.
- ये Process ख़त्म होते ही आपके नंबर पर एक OTP आएगा और OTP confirm करते ही ये Process वहीँ पर ख़त्म हो जायेगा। इस पुरे Process को पूरा करने के लिय कम से कम 48 hours लग जाता है। जो की Back-end पर चलते रहता है.
आधार कार्ड के लाभ क्या है ?
- Aadhaar संख्या सभी भारतीय नागरिक की अपनी एक पहचान है।
- Aadhaar संख्या से कोई भी वयक्ति बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकता है.
- सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से duplicate एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने का एक ठोस प्रयास है।
- यह किसी भी जाति, पंथ एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है. जो की इसे unique बनाता है.
- इससे बहुत आसानी से Online Verification किया जा सकता है.