आज बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है (शुक्रवार 1 जुलाई को )
आज बॉक्स ऑफिस पर यानि 1 जुलाई को 2 बॉलीवुड मूवी रिलीज हो रही है पहली मूवी आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ और दूसरी है आदित्य रॉय कपूर की ‘रक्षा कवच ओम’.
कोरोना महामारी के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बॉलीवुड की रफ्तार काफी धीमी से चल रही है. हालांकि अब मनोरंजन जगत धीरे-धीरे वापस पटरी पर आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर आज एक साथ दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली फिल्म है आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’और दूसरी है आदित्य रॉय कपूर की ‘रक्षा कवच ओम’. दोनों ही मूवी आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली . हलाकि दोनों फिल्मे एक दूसरे से बिलकुल अलग है एक फिल्म साइंस फिक्शन है तो दूसरी एक एक्शन थ्रिलर मूवी है.
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect )
इस मूवी मैं आर माधवन अभिनीत, यह मूवी बायोपिक इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण के जीवन पर बनायीं गयी है, जिन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था. इस मूवी में सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या भी विशेष भूमिका में नजर आएंगे.
अक्षय कुमार की मूवी रक्षाबंधन की रिलीज़ डेट , स्टोरी , ट्रेलर, पोस्टर्स
रक्षा कवच ओम’
यह मूवी एक एक्शन थ्रिलर मूवी है इस एक्शन थ्रिलर मूवी में आदित्य रॉय कपूर, आशुतोष राणा, जैकी श्रॉफ और संजना सांघी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में आशिकी स्टार को एक कमांडो अधिकारी के रूप में राष्ट्र की रक्षा के लिए लड़ते हुए देखा जाएगा. कपिल शर्मा द्वारा निर्देशित, राष्ट्र कवच ओम आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
हेलो दोस्तों , यह आर्टिकल आपको कैसी लगी आप निचे कमेन्ट बॉक्स मै लिखकर अपनी राय जरूर दे।
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की आज बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो फिल्मे रिलीज़ हो रही है (शुक्रवार 1 जुलाई को ), अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।