Aranyak Web Series , Aranyak Cast, Aranyak Story
हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की Aranyak Web Series के बारे में आखिरकार यह Web Series कैसी है क्या यह Web Series आपके देखने के लायक है यह वेब सीरीज किस चीज पर आधारित है और इस Web Series की कहानी क्या है और इसमें एक्टर कौन-कौन से शामिल है इन सभी चीजों के बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे।
अरण्यक कहानी (Aranyak Story)
इस टीजर की शुरुआत पहाड़ों से होती है वॉइसओवर में बच्चा पूछता है की दादू बन्दूक क्यों निकली है फिर आवाज़ आती की कल चंद्रग्रहण है और वह खून पीने चंद्रग्रहण की रात को निकलता है और इसके बाद यहाँ का दृश्य एक दम बदल जाता है और वहा एक तेंदुए जैसा जानवर हमला करता है। वहा पर इसी बीच पुलिस यूनिफॉर्म पहने हुए रवीना टंडन नजर आती हैं। रवीना टंडन को जंगल में पेड़ पर लटका हुआ लाश नजर आता है ।
अरण्यक कास्ट (Aranyak Cast)
इस Web Series मैं रवीना टंडन का एक लीड रोल है रवीना टंडन इस web Series में एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आ रही है। इस सीरीज मैं आशुतोषा राणा और परमबत्र चटर्जी भी लीड रोल में हैं। और इस सीरीज में आपको कई सितारों की झलक देखने को मिलती है जैसे – जाकिर हुसैन, मेघना मलिक सहित
अरण्यक टीजर (Aranyak Teaser)
यह Web सीरीज नेटफ्लिक्स पर मंगलवार को रिलीज़ होगी और अच्छी बात यह है टीजर को अच्छा खासा रेस्पांस मिला है यूट्यूब पर 24 घंटे में कम से कम व्यूज 5 लाख 59 हजार मिल चुके हैं।
अरण्यक रिलीज डेट (Aranyak Release Date)
नेटफ्लिक्स पर यह वेब सीरीज 10 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। Netflix इस Web सीरीज का Teaser शेयर किया और कहा है सब कुछ वैसा नहीं होता, जैसा दिखता है। अरण्यक Netflix पर 10 दिसम्बर को Release होगी।
अक्षय कुमार की मूवी रक्षाबंधन की रिलीज़ डेट , स्टोरी , ट्रेलर, पोस्टर्स
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Aranyak Web Series , Aranyak Cast, Aranyak Story, Aranyak Trailer , अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।