Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान मैच का शेड्यूल, मैच लाइव कहा देखे , भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोन कोन से खिलाडी है।

Spread the love
style=”display:block” data-ad-client=”ca-pub-7972980290402790″ data-ad-slot=”5007025618″ data-ad-format=”auto” data-full-width-responsive=”true”> style=”display:block” data-ad-client=”ca-pub-7972980290402790″ data-ad-slot=”5007025618″ data-ad-format=”auto” data-full-width-responsive=”true”>

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान मैच का शेड्यूल, मैच लाइव कहा देखे , भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोन कोन से खिलाडी है ? के बारे में, इन सभी चीजों के बारे में उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आएगा।

एशिया कप 2022 टी20 का फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है. एशिया कप टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को दुबई में खेला जायेगा और भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जायेगा है. दोनों देशों के खेल प्रेमियों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 2021 में हुई टी20 वर्ल्ड कप मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. अगर दोनों देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए, तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मुक़ाबले बहुत अच्छा है. कप्तान रोहित इस रिकॉर्ड को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल नौ टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 7 मैच में जीत हासिल हुई है जबकि पाकिस्तान की टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है.

Asia Cup Match Kaise Dekhe Free Mein 2022 | एशिया कप लाइव मैच देखने वाला एप डाउनलोड

एशिया कप में भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. भारत ने अब तक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. जबकि पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 बार एशिया कप चैंपियन बन सकी है. एशिया कप 2022 दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. साल 2016 में पहली बार एशिया कप का आयोजन किया गया था, तब टीम इंडिया ही चैंपियन बनी थी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान,शाहबाज धानी, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और उस्मान कादिर.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज,, नसीम शाह और शाहनवाज धानी, मोहम्मद वसीम जूनियर

Asia Cup 2022 – एशिया कप 2022 कब शुरू होगा

एशिया कप 2022 का शेड्यूल

दिनाकमैचवेन्यू
27 अगस्तश्रीलंका vs अफगानिस्तानदुबई
28 अगस्तभारत vs पाकिस्तानदुबई
30 अगस्तबांग्लादेश vs अफगानिस्तानशारजाह
31 अगस्तभारत vs क्वालीफ़ायरदुबई
1 सितम्बरश्रीलंका vs बांग्लादेश दुबई
2 सितम्बरपाकिस्तान vs क्वालीफ़ायरशारजाह
3 सितम्बरबी1 vs बी2शारजाह
4 सितम्बरए1 vs ए2दुबई
6 सितम्बरए1 vs बी1 दुबई
7 सितम्बरए2 vs बी2दुबई
8 सितम्बरए1 vs बी2दुबई
9 सितम्बरबी1 vs ए2दुबई
11 सितम्बरफाइनलदुबई

Conclusion

हेलो दोस्तों में उम्मीद करता हूं Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान मैच का शेड्यूल, मैच लाइव कहा देखे , भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोन कोन से खिलाडी है, की जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *