Blog कितने प्रकार के होते हैं? Types of Blogs in Hindi
Blog एक प्रकार का वेबसाइट Blog होता है जिस पर images, text,video फॉर्मेट में Content को Publish किया जाता है। जो Content नया होता है वह Blog पर सबसे पहले दिखाई देता है।
Blogging क्या होता है?
जब आप एक Blog बनाते हैं, उस पर Content करते है या फिर ब्लॉग पर अपडेट, करते हैं तो इस तरह के Process को Blogging कहा जाता है।
Blogger क्या होता है?
जो व्यक्ति Blogging के Process को पूरा करता है उसे Blogger कहते हैं।
Blog कितने प्रकार के होते हैं?
Blog कई प्रकार के होते हैं? यहाँ पर निचे 10 Blog के प्रकार को आप देख सकते हो।
- Personal blogs
- Fashion Blogs
- Lifestyle blogs
- Business blogs
- Professional blogs
- Travel blogs
- Food blogs
- News blogs
- Affiliate/review blogs
- Multimedia blogs
- Niche Blog
1. Personal Blogs
Personal Blog वह Blog होता है जिस पर लोग अपनी खुद की ज़िन्दगी के बारे कंटेंट बनाते है। Personal Blog में लोग अपने अपने Ideas को लोगो के साथ शेयर करते है। उसे Personal Blog कहते है।
2. Fashion Blogs
Fashion Blogs वह ब्लॉग है जिस पर लोग आज कल के लेटेस्ट फैशन के ऊपर कंटेंट बनाते है जैसे टी-शर्ट का फैशन , साड़ी का फैशन , सूट का फैशन
3. Lifestyle Blogs
Lifestyle Blogs के ब्लॉग पर लोग अपने जीने के तरिके से जुड़े अलग अलग चीजों पर कंटेंट बनाते है जैसे की Productivity, Wellness, Workouts, के बारे में जानकारी को पब्लिश करते हैं।
4. Business Blogs
बिज़नेस ब्लॉग पर लोग अपने कस्टमर से बातचीत करने, कम्युनिटी बनाने, और नए क्लाइंट लाने के लिए कंटेंट बनाते है। इसे बिज़नेस ब्लॉग कहा जाता है।
5. Professional Blogs
Professional Blog में उस तरह के कंटेट लिखे जाते हैं जिसमें उनकी रूचि अधिक होती है और फिर उसके बाद उसी ब्लॉग के मदद से एक कम्युनिटी को बनाते हैं और लोगों के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो जाते हैं। इसे Professional Blog कहा जाता है।
6. Travel Blogs
Travel Blog वह Blog होता है जिसमे ज्यादा लोग घूमना पसंद करते है और अपने Traveling से जुड़े सभी अनुभव को दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं। Blogger को Travel के लिए कंटेंट लिखना थोड़ा मुश्किल होता है क्यों की ब्लॉगर को अलग -अलग तरह के रिसर्च करने होते है जैसे – Destination, Best Price, Country के Culture
7. Food Blogs
Food Blog मैं खाने से जुडी सभी तरह की जानकारियों को शेयर किया जाता है जैसे Healthy फ़ूड कैसे बनाते हैं, Ingridients कहा से कैसे खरीदें, Recipes को कैसे बनायें इत्यादि।
8. Niche Blog
Niche Blog का मतलब होता है की किसी specific टॉपिक पर Blog बनाना जैसे की :
- Technology Blogs
- Marketing Blogs
- Education Blogs
- Food Blogs
- Sports Blogs
- Health Blogs
- Finanace Blogs
- Travel Blogs
- Share Market Blogs
9. News Blogs
News Blogs में सिर्फ इंडस्ट्री से जुड़े खबरों के बारे में जानकारी निकाल कर कंटेंट पब्लिश किया जाता है जैसे की मार्किट में क्या नया हो रहा है।
10. Multimedia Blogs
Multimedia Blogs में Text, Videos, Podcast, Images जैसे कंटेंट ब्लॉगर बनाते है। Multimedia Blogs का विकास पिछले 10 साल में बहुत ज्यादा हुआ है। क्यों की ज्यादातर लोग Multimedia blogs पर कॉन्टेंट लिखना ज्यादा पसंद करते है।
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया है की Blog कितने प्रकार के होते हैं? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। और अगर आपको किसी भी पोस्ट से Related कुछ पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर कमेंट कर सकते है।