चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी , पुजारा ने जड़ा तीसरा वनडे शतक, औसत हुआ 100 के पार

Spread the love

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी , पुजारा ने जड़ा तीसरा वनडे शतक, औसत हुआ 100 के पार के बारे में, इन सभी चीजों के बारे, में आपसे उम्मीद करता हूं की आपको यह लेख पसंद आएगा।

भारतीय सुपरस्टार टेस्ट बल्लेबाज चेत्श्वर पुजारा इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। चेत्श्वर पुजारा ने हाल ही में ससेक्स के लिए वनडे में रॉयल लंदन कप में अपना तीसरा शतक जड़ दिया है। चेत्श्वर पुजारा ने मंगलवार को मिडलसेक्स के खिलाफ खेले गए मैचों में केवल 75 गेंदों में अपना शतक बनाया है उसके अलावा, टॉम अलसॉप टीम के बल्लेबाज ओपनर ने 189 नाबाद रन बनाए। इन दोनों पारी के कारण, ससेक्स टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोने के बाद 400 रन बनाए हैं।

चेत्श्वर पुजारा ससेक्स कीकप्तानी भी कर रहे है। चेत्श्वर पुजारा नंबर 4 पर बल्लेबाज करने के लिए उतरे 90 गेंदों में 132 रन तेज पारी खेली , पुजारा अपने पारी में 20 चौके और 2 छक्के लगाए। पुजारा और अलसॉप ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी साझा की है।

Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान मैच का शेड्यूल, मैच लाइव कहा देखे , भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में कोन कोन से खिलाडी है।

चेत्श्वर पुजारा लाल गेंद के विशेष बल्लेबाज माने जाते है इस समय पुजारा सफेद गेंद से भी बहुत अच्छे लय में हैं. पुजारा इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. चेत्श्वर पुजारा ने इस टूर्नामेंट में तीन शतकों और इसके अलावा दो हाफ सेंचुरी भी बनाई हैं, जबकि पुजारा एक बार 49 रन पर नाबाद भी रहे।

चेत्श्वर पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशर के खिलाफ 107 और सरे के खिलाफ 174 रन बनाए थे. यह पुजारा के लिस्ट ए करियर का सबसे अच्छा स्कोर है. इससे पहले चेत्श्वर पुजारा काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम में वापसी की थी.

चेत्श्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट का सबसे विशेष खिलाड़ी माना जाता हो लेकिन उनका लिस्ट A में करियर औसत 57 के पार गया है, जो दुनिया में माइकल बेवन (ऑस्ट्रेलिया) के बाद दूसरे स्थान (कम से कम 100 लिस्ट A मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में) पर आ गए हैं. चेत्श्वर पुजारा ने अपनी लिस्ट A क्रिकेट की 109 पारियों में 57.48 के औसत को छू लिया है, जबकि बेवन का 385 पारियों के बावजूद 57.86 का औसत रहा है।

Asia Cup Match Kaise Dekhe Free Mein 2022 | एशिया कप लाइव मैच देखने वाला एप डाउनलोड

Conclusion

हेलो दोस्तों में उम्मीद करता हूं की चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी , पुजारा ने जड़ा तीसरा वनडे शतक, औसत हुआ 100 के पार, की जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *