WhatsApp में किसी के नंबर को कैसे छुपाए? Personal Chat और Contacts
क्या आप जानते है की WhatsApp में किसी का नंबर या चैट छुपाना कैसे छुपाया जाता है अगर आप नहीं जानते हो । तब आपको मैं बता दू कि आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस पोस्ट मैं आपको पूरी जानकारी मिलेगा। पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए। WhatsApp एक पॉपुलर Messanger है। जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। इससे आप बहुत कुछ भी शेयर कर सकते हैं जैसे Video, Audio, Images और Documents . लेकिन WhatsApp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चैट के लिए किया जाता है। WhatsApp से आप भी अपने रिश्तेदारों ,दोस्तो के अलावा अपने गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के साथ चैटिंग करते होंगे। WhatsApp के अंदर कुछ ऐसे चैट होंगे जिसे आप किसी को दिखाना नहीं चाहते होंगे।
यानी कुछ Confidential बातें। जिसे आप अपने फैमिली और दोस्तों से छुपाना चाहते होंगे। ये बाते किसी से भी हो सकती है या फिर हो सकता है गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के साथ की गई चैटिंग आप लोगों से छुपाना चाहते हो। या फिर कोई आपके काम की बात जिसे आप छुपाना चाहते हो । तो ऐसे में आप अपने WhatsApp से उस और Personal Chats छुपा सकते हैं। आगे हम इस पोस्ट में उसी के बारे में बात करने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि WhatsApp के Personal Chats और Contact Numbers को कैसे छुपाया जाता है।
WhatsApp के Personal Chats और Contacts नंबर को कैसे छुपाए
आज हम WhatsApp के जिस सुविधा की बात करने वाले हैं। वो आज नहीं, बहुत पहले से है और आप लोगों ने WhatsApp की इस सुविधा को पहले देखा भी होगा और शायद इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन आज भी बहुत से लोगों को उस सुविधा की जानकारी नहीं है की वह क्या है और यह कैसे काम करता है। जैसा आप सभी लोग जानते होंगे की WhatsApp के माध्यम से किसी के साथ चैट करने या कुछ शेयर करने के लिए उसका WhatsApp Number का हमारे पास होना बहुत जरुरी है । आप जिससे चैट करना चाहते हैं। उसका Contacts Number आपके Contacts में सेव होना चाहिए। तभी आप चैट कर पाएंगे। जिससे आप चैट करेंगे। उसका WhatsApp नंबर आपके WhatsApp Chat में दिखने लग जाएगा। मतलब WhatsApp आपका कोई भी खोलता है।उसको आपके सभी चैट दिख जायेगे और वह किसी भी चैट को आसानी से पढ़ सकता है और चैट को देख सकता है। आप तो यह भी जानते होंगे कि हमारा फोन जब हमारे दोस्तो के हाथ में जाता है। तब सबसे पहले दोस्त हमारे WhatsApp पर ही जाते है । लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने पर्सनल चैट को छुपा सकते हैं। जब आपके दोस्त या कोई भी आपका WhatsApp खोलेगा। तो उसको वो सभी चैट छुपे हुए दिखेगा।
Facebook पर आप अपनी Friends List को कैसे छुपाए? ताकि कोई देख ना सके
WhatsApp Archive Chat क्या है?
जब हम किसी Chat या Mobile Number को Archive Chat करते हैं। तो WhatsApp चैट एक अलग सेक्शन में चला जाता है और WhatsApp Chat आपको सेक्शन में नहीं दिखेगा। Archive किए गए Chats को आप Archive से ही Normally उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको अगर Archive चैट से बाहर निकालना हो तो आप Unarchive भी कर सकते हैं। इस आपको यह फायदा होगा कि आप कुछ महत्वपूर्ण चैट को अलग कर सकते हैं।
WhatsApp में किसी का नंबर या चैट कैसे छुपाए?
किसी भी चैट को Archive या Unarchive करना बहुत आसान है। जिस चैट को आपको Archive करना है। उस चैट को आपको उसे सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको Archive आइकन पर क्लिक कर के चैट को Archive कर देना है। ठीक इसी तरह से आप Archive Chat को वापस Unarchive भी कर सकते हैं। चलिए स्टेप बाई स्टेप इसे जानते हैं।
- Step#1:- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Open करना है।
- Step#2:- अब आपको WhatsApp के जिस चैट को Archive करना है। उसे सेलेक्ट करे। सेलेक्ट करने के लिए आप उस चैट को दबाए रखें।
- Step#3:- चैट के सेलेक्ट होने के बाद WhatsApp में ऊपर कई सारे आपको आइकन दिखेंगे । आपको उन सभी आइकन में राइट साइड कोने में एक तीन बिंदु होगा। उसके Left आइकन को Archive Chat कहते हैं। उस पर आप क्लिक करें।
- Step#4:- Archive आइकन पे क्लिक करने के बाद WhatsApp Chat में सबसे ऊपर एक Archive नाम से एक फोल्डर बन जाएगा। आपके सभी Chat उसी Archive फोल्डर में रहेगा।
- Step#5:- Archive चैट से हटाने के लिए आपको Archive फोल्डर में जाना है। आप जिसे हटाना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करें। आप ऊपर के Unarchive आइकन पर क्लिक करे। बस हो गया Unarchive. आपको बता दे Unarchive आइकन Archive आइकन का उल्टा होता है।
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की WhatsApp में किसी के नंबर को कैसे छुपाए? Personal Chat और Contacts. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।