Digital Marketing क्या है ? और Digital Marketing क्यों जरुरी है

Spread the love

अपने Product को Digital के द्वारा लोगो तक पहुंचने की क्रिया को Digital Marketing कहते है। यह एक प्रकार का Digital Strategy होती है, जो की इंटरनेट के द्वारा की जाती है। जिसे Internet Marketing भी कहते है। Digital Marketing के सभी लोगो को अपनी Service या Product दिखाए जा सकते है, जो लोग की अपने Mobile ,Computer और Laptop , में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।

Digital Marketing की शुरुआत 1971 में सबसे पहले की गयी थी। Internet Marketing के लिए रे टॉमलिंसन ने सबसे पहला ईमेल भेजा था। हालाँ कि उस समय भारत में ऐसी तकनीक को कोई नहीं जानता था। लेकिन 1990 में Digital Marketing पूरी दुनिया में एक क्रांति की तरह फेल गयी। Digital Marketing को नई तकनीकियों के साथ जोड़ा गया।

Digital Marketing का महत्त्व सबसे बड़ा होता है, की Digital Marketing के द्वारा Customer की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकते है। अगर कोई ग्राहक आपके सामान को पसंद करता है, लेकिन वह उस सामान को खरीद नहीं पाता है, तो आप Digital Marketing की सहायता से ग्राहक को कई दिनों तक विज्ञापन दिखाए जा सकते है, विज्ञापन डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम् हिस्सा है, जिसे Remarketing कहते है? इसके अलावा ग्राहक को नोटिफिकेशन के द्वारा भी आप अपने Product की जानकारी दी जा सकती है, Product में सबसे अच्छे Price या फिर कोई विशेष छूट के साथ।

यूट्यूब मार्केटिंग क्या होती है और यूट्यूब मार्केटिंग कैसे की जाती है ?

Digital Marketing क्यो जरूरी है?

डिजिटल मार्केटिंग Offline Marketing से बहुत ज्यादा Successful होती है। जितनी भी बड़ी कोई कम्पनिया होती है, उनको Marketing करने के लिए एक ख़ास तरीके की Strategy का इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर यह Marketing ऑफलाइन की जाएँ, तो ऑफलाइन मार्केटिंग के अंदर ज्यादा लागत आती है, और ज्यादा कोई सफलता भी मिलती है। लेकिन हम अगर Online marketing करें तो यह Marketing कम लागत में अच्छा मुनाफा करती है। तो आइये जानते है की Digital Marketing क्यों जरुरी है।

  • Digital Marketing के द्वारा कम समय में अपने प्रोडक्ट को ग्राहक तक बहुत ही आसानी से पंहुचा सकते है।
  • Digital Marketing ऑफलाइन Marketing की तुलना मैं कम लागत में अच्छा मुनाफा देती है।
  • Digital Marketing के द्वारा आप अपने Target Audience को Product दिखाकर बेच सकते हो।
  • Digital Marketing के द्वारा आप कई तरीके से अपने Product को बेच सकते हो। जैसे की वीडियो प्रमोशन, सर्च इंजन, आदि के द्वारा।
  • Digital Marketing के द्वारा आपकी Company की Brand Value बढ़ेगी। Brand Value की वजह से लोगो को कम्पनी का नाम भी याद रहता है।
  • Digital Marketing के द्वारा आप अपनी सभी सर्विस को ग्राहक को सीधे दिया जा सकता है। जिनमे ऑनलाइन क्लासेज, और कुछ सॉफ्टवेयर भी आदि शामिल है।
  • अपने प्रोडक्ट को Digital Marketing के द्वारा किसी भी Country में Pramote किया जा सकता है।

Digital Marketing के क्या फायदे है ?

Digital Marketing के बारे में अभी तक हमने Basic जानकारी जान चुके है, अब हम जानेगे की डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या है?

1. Increase Customer Count and Loyalty

जब हम कोई अपनी नई दुकान या फिर नई कंपनी खोलते है, तो शुरूआती के दिनों में ग्राहक को लाना थोड़ा मुश्किल पड़ जाता है। अगर ग्राहक दुकान मैं आ भी जाते है, तो वह दुबारा सामान लेने नहीं आते है। अगर आप अपने ग्राहक को अपने प्रति Loyal रखना चाहते है, तो आपके पास डिजिटल मार्केटिंग से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा आप का पहला ग्राहक जो आपके पास दुकान मैं सामान लेने आता है उसको उसके घर पर आप सोशल मीडिया या फिर जीमेल के द्वारा प्रोडक्ट की छूट या फिर सही दामों की जानकारी भेज सकते हो । जिससे की कस्टमर आपके साथ Loyal बना रहता है। आप इसके अलावा Social Media के द्वारा दूसरे लोगो को भी अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन को दिखा सकते हो ।

2. Giving the Customer Information about your Product at all times

Digital Marketing से पहले लोग अपने ग्राहकों को अपने Product से सम्वन्धित सुचना नहीं दे पाते थे। जिसके कारन से उन्हें बहुत ज्यादा ग्राहकों को खो देना पड़ता था। लेकिन अब डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने प्रोडक्ट से सम्वन्धी जानकारी को ग्राहकों तक आसानी पहुंचाया जा सकता है।

पहले के लोग टीवी में प्रोडक्ट का विज्ञापन देखने पर स्टोर पर जाकर प्रोडक्ट खरीद लिया करते थे। लेकिन अब के समय में कई कंपनिया ग्राहकों को ट्रैक करती है, और ग्राहकों को सस्ते दामों पर अच्छे प्रोडक्ट प्रदान कराती है।

Guest Post क्या है? Guest Blogging कैसे करें

3. Reaching the Target Audience

Digital Marketing के द्वारा आप अपने Target Audience तक जानकारी आसानी से पंहुचा सकते हो । मान लीजिये आपके पास जो प्रोडक्ट है वह 40 साल से ज्यादा आगे वाले लोगो के लिए है, तो आप उन्ही लोगो को अपने प्रोडक्ट को दिखा सकते है। जिनकी उम्र 40 साल या फिर इससे ज्यादा है। इस तरह के विज्ञापन में आपके पैसे भी बचते है।

4. Showcase your Product in any Part of the world

Digital Marketing के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को दुनिया के किसी भी हिस्से में दिखा सकते है। अगर कोई लोकल बिज़नेस है आपका तो आप अपने उस बिज़नेस को एरिया में भी दिखा सकते है। और इसके अलावा Digital Marketing के कई लाभ है।

Digital Marketing कितने प्रकार की होती है ?

Digital Marketing सात प्रकार के होते है जैसे की :- Content Marketing , Search Engine Optimization , PPC, Mobile Marketing , Analytics Marketing , Social Media Marketing , और Email Marketing आदि शामिल है। आइये जानते है सभी जानकारी विस्तृत से।

1. Content Marketing

Content Marketing आपकी Brand Value को बढ़ाने के लिए की जाती है। जिससे की ग्राहक को आपके प्रोडक्ट के बारे सभी जानकारी अच्छी तरह से जान ले। और अगर आपका Content ग्राहक को वैल्यू देता है, तो ग्राहक आपका प्रोडक्ट खरीदने के ज्यादा चांस बढ़ जाते है।

जब भी आप आपने किसी प्रोडक्ट के लिए Content कोई लिखते है तो आप उस Content के अंदर अपने प्रोडक्ट सही जानकारी लिखे और इससे आपके ग्राहक का आपके प्रोडक्ट पर विशवास बढ़ता है।

Content Marketing में तीन तीन प्रकार के कंटेंट आते है जैसे :- ऑडियो, और वीडियो । यूट्यूब Video के Content को Pramote करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, इस तरह की Marketing को YouTube Marketing भी कहते है।

2. Search Engine Optimization (SEO)

SEO के द्वारा अपने प्रोडक्ट को गूगल के अंदर रैंक कराना होता है। अगर आपकी वेबसाइट का SEO अच्छा है, तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा। और आपकी बिज़नेस में बढ़ोत्तरी होगी है।

3. Pay-Per-Click (PPC) 

Pay-Per-Click के द्वारा आप अपने वेबसाइट या फिर बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है, PPC Marketing Marketing का एक Paid Method है। PPC के द्वारा किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए भुगतान करना होता है। तभी यह आपके बिज़नेस को प्रमोट करेगा। PPC भी Seo की तरह ही Google या फिर अन्य Search Engine पर कार्य करता है। जो की ऑनलाइन बिज़नेस को बढ़ाने में बहुत ज्यादा मददगार साबित होती है।

4. Mobile Marketing

Mobile Marketing भी Digital Marketing का एक अहम् हिस्सा है। Mobile Marketing के द्वारा विज्ञापन कई प्रकार से चलाये जाते है, जैसे :- सोशल मीडिया, वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन या टेक्स्ट मैसेज के द्वारा लोगो को इनफार्मेशन दी जाती है। Mobile Marketing का सबसे बड़ा फायदा यह है की Mobile Marketing के द्वारा उन लोगो को भी टारगेट किया जा सकता है। जो की Android Phone से दूर रहते है, जिन लोगो के पास Smart Phone नहीं है, उनको Text Message के द्वारा Product की जानकारी दे सकते है। ज्यादातर बड़ी -बड़ी कम्पनिया Text Message का ही इस्तेमाल करते है।

5. Analytics Marketing

Analytics Marketing भी Digital Marketing का एक अहम् हिस्सा है। Analytics Marketing के द्वारा ग्राहक की गतिविधियों को ट्रेक करना होता है। Marketing Analytics के द्वारा आप अपने बिज़नेस में लगातार बड़ोतरी कर सकते है।

Analytics Marketing के द्वारा आप यह भी पता लगा सकते है की आपकी बिज़नेस वेबसाइट के किस पेज पर ज्यादा गतिविधियां की जा रही है Analytics SEO का ही हिसा है। लेकिन Google Analytics का Deta हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है, क्योकिं Google Analytics के द्वारा यूजर का पता लगाया जा सकता है, की यूजर किस प्रोडक्ट के लिए Interested है।

6. Email Marketing

ईमेल मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम् हिंसा है। ईमेल मार्केटिंग बिज़नेस के लिए सबसे उपयोगी और प्रभावी तरीका है। ईमेल मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है, डाटा का Accurate होना।

ईमेल मार्केटिंग के Campaign को चलने के लिए एक आकर्षित Email Campaign का होना भी बहुत जरुरी होता है, जिसके अंदर Product से सम्बंधित वो सभी जानकारी होनी चाहिए। ताकि ग्राहक को प्रोडक्ट खरीदने में दिलचसपी आये। ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल ज्यादातार Affiliate Marketing के लिए किया जाता है।

7. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम् हिस्सा है और इस तरह की Marketing Internet मार्केटिंग भी कह सकते है। Affiliate Marketing में प्रोडक्ट को बेचने की रणनीति होती है। जिसमे कम्पनी के मालिक के द्वारा दूसरे लोगो को कुछ प्रोडक्ट उपलब्ध कराये जाते है, जिन्हे बेचकर वह अपनी कमिशन लेते है। किसी भी प्रोडक्ट को वेबसाइट, ब्लॉग या फिर सोशल मिडिया में प्रोडक्ट को शेयर करके बेचना Affiliate Marketing एक अच्छा सोर्स है

HTTP और HTTPS क्या है ?और दोनों मैं क्या अंतर है

Conclusion

हेलो दोस्तों , में उम्मीद करता हु की आज के इस ब्लॉग में हमने आपको डिजीटल मार्केटिंग क्या है और डिजीटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है इसकी जानकारी आपको दी है यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *