Facebook पर आप अपनी Friends List को कैसे छुपाए? ताकि कोई देख ना सके

Spread the love

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मैं बात करेंगे के Facebook पर आप अपनी Friends List को कैसे छुपाए? चलिए अब हम इसके बारे में बात करते है। क्या आप भी यह चाहते हैं कि कोई आपके Facebook Friends को देख ना पाए। इस लेख को आप अंत तक जरूर पढ़े। Facebook दुनिया का सबसे बड़ा पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसकी मदद से आप किसी भी कोने से दुनिया के साथ ऑनलाइन जुड़ के उससे आप बात कर सकते हैं। चाहे वह आपका दोस्त हो या फैमिली मेंबर या फिर आप Facebook से ही कोई नए बना हुआ दोस्त है ऐसे में Facebook पर हमारे हजारों दोस्त होते हैं। जिसे Facebook Friends कहा जाता है।

आपके सभी Friends को एक Facebook Friends के List में रखा जाता है। आप जिससे बाते करना चाहते हैं। उससे बात कर सकते हो । लेकिन सोचने समझने वाली बात यह है कि आपके Facebook Friends List पब्लिक होना चाइए है। इसका मतलब यह होता है की आपके फ्रैंड को कोई भी देख सकता है कि आपके Facebook पर कितने Friends हैं। अगर आपके Facebook Friends List में कोई ऐसा भी होता है की जिसके बारे में आप किसी को बताना नहीं चाहते हैं। तब यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आपका Facebook Friends List Hide हो जाए। ताकि आपके अलावा Facebook Friends List किसी और को ना दिखे। आपके यह बता दू की यह करना बहुत जरुरी है। आपने कई ऐसे भी Facebook Friends को देखा होगा। जिसका Facebook Friend List Hide रहता है। दरअसल वो अपना Facebook Friends List को छुपाए रखते हैं और ऐसा आप भी बहुत आसानी सेकर सकते हैं।

WhatsApp में किसी के नंबर को कैसे छुपाए? Personal Chat और Contacts

Facebook एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिस पर कुछ भी शेयर करेंगे। वो सब पब्लिकली शेयर होता है। इसका मतलब यह होता है की जो आपके दोस्त हैं। वो तो आपको तो देखेंगे ही लेकिन जो आपके दोस्त नहीं है वो भी आपको देखेंगे। सिर्फ वह आपको नहीं देखेंगे , बल्कि वह आपके बारे में बहुत सारी जानकारी भी हासिल भी कर सकता है। लेकिन Facebook ऐसे ही दुनिया का सबसे बड़ा पॉपुलर सोशल मीडिया नहीं बना है। इस पर ऐसे कई फीचर्स भी है। जिसकी मदद से आप अपने Facebook Account को सिक्योर और सुरक्षित भी रख सकते हैं। इन्हीं में से एक Privacy फीचर है। जिसकी मदद से आप अपने Facebook Account को सुरक्षित रख सकते हैं। आप जो कुछ भी शेयर करेंगे। तो आप Privacy फीचर्स की मदद से छुपा सकते हैं।

Facebook पर अपनी Friends List कैसे छुपाए?

अगर आप Facebook Friends List को छुपाना है। तो यह आप कर सकते हैं। क्योंकि Privacy फीचर्स में Facebook Friends List Hide करने का एक ऑप्शन होता है। आपको उसमे बस कुछ बदलाव करना होता है। ज्यादा कुछ नही, बस पहले से ही Public होता है और आपको उसे बदलकर Only Me कर देना है। आप यह कैसे कर सकते है ? Facebook पर Friends List को Public से Only Me करने के लिए हमने स्टेप बाई स्टेप इसकी जानकारी नीचे बताया है। जिसे आप फॉलो कर के Facebook पर अपनी Friends List को छुपा सकता है। तो बिना देर किए चलिए पहले स्टेप को पढ़ते हैं।

Step-1:-आपको Facebook Friends List को छुपाने के लिए Facebook के सेटिंग में जाना है। Facebook के सेटिंग में जाने के लिए सबसे पहले आपको Facebook के Main Menu में जाना होगा। Main Menu में जाने के लिए Facebook के Right Side के कोने में तीन लकीर है। आपको उस तीन लकीर पर क्लिक करना है। दरअसल इस तीन लकीर को ही Main Menu कहते हैं।

Step 2:-Main Menu में जाने के बाद आपको वहा बहुत कुछ दिखेगा। लेकिन आपको Settings & Privacy पर क्लिक करना है।

Step 3:- Settings & Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको एक Settings का ऑप्शन आएगा। आपको Settings पर क्लिक करना है। आप Facebook के Settings में पहुंच जाएंगे।

Step 4:-Facebook Settings में जाने के बाद आपको वहा How people find and contact you पर क्लिक करना है।

Step 5:-जब आप How people find and contact you पर क्लिक करेंगे। तो एक नया पेज ओपन होगा । यहां आपको Who can see your friends list पर क्लिक करना है।

Step 6:-Who can see your friends list पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा। जैसे; Public, Friends, Friends except और Only Me आदि। Who can see your friends list का हिंदी में मतलब होता है कि आपके फ्रेंड लिस्ट को कौन देख सकता है। अगर आप Public सेलेक्ट करते हैं। तो आपके Facebook Friends को सभी लोग देख सकते है । उसी तरह Friends को Select करने पर आपके Facebook Friends को सिर्फ आपके Facebook Friends लिस्ट ही देख सकते हैं। और अगर आप Only Me पर क्लिक करेंगे तो आपके अलावा आपके Facebook Friends List को कोई और नहीं देख सकता है।

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Facebook पर आप अपनी Friends List को कैसे छुपाए? ताकि कोई देख ना सके? अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *