Google Meet App क्या है ? इसका कैसे इस्तेमाल करते है

Spread the love

Google Meet एक प्रकार का video-conference-calling platform है जिसे खासतौर पर प्रोफेशनल इस्तमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Google Meet के द्वारा आप अपने Remote Colleague के साथ जुड सकते हैं और interact कर सकते हैं वो भी Real-Time में।

Google के द्वारा इस video-communication service को develop किया गया है। क्योकि Google अपने Google Hangouts को जल्द ही बंद करने वाला है ऐसे में वह अपने users के लिए Google Meet और Google Chat को Google Hangouts की जगह इस्तमाल करने वाला है।

Google की इस App की मदद से कोई भी किसी के साथ video conferencing कर सकता है. जिसके पास Google Account है वह आसानी से एक Online Meeting कर सकता है, इसमें कम से कम 100 Participants जुड सकते हैं. वहीँ हर meeting करीब 60 मिनटों तक चल सकती है।

Google Meet App किस देश का है?

Google Meet App को Google ने बनाया है Google Meet App अमेरिका का है।

Google Meet पर अपना एकाउंट कैसे बनाये?

यदि आप Google Meet पर अपना एकाउंट बनाना चाहते हैं नीचे बताए गए तीन तरीकों को फॉलो करके आप एकाउंट बना सकते है।

1. अपने खुद के निजी इस्तेमाल के लिए

अगर आप पहले से ही Gmail, YouTube, Google Photos इस्तमाल कर रहे हैं, तब आपको केवल sign in करने की जरुरत है अगर आपके पास कोई भी Google Account नहीं है तब आपको Google Account Create करना पड़ेगा वो भी Free में।

2. अपने किसी व्यावसायिक उपयोग के लिए

अगर आपका पहले से ही एक G Suite user पर अकाउंट बना हुआ हैं तब आपको केवल sign in जरुरत है।

3. Google Suite admins के इस्तमाल के लिए

Google Meet ने पहले ही इसे G Suite और G Suite for Education पर शामिल कर दिया है तो ऐसे में आप Google Meet app का इस्तमाल शुरू कर सकते हैं।

Windows Users Google Meet App को डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप Desktop या Laptop में Google Meet इस्तमाल करना चाहते हो तो आपको किसी भी प्रकार की कोई भी Software का उपयोग करने की जरुरत नहीं. आप अपने किसी भी Browser से जैसे की Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari या फिर किसी और Browser में आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं. Link – meet.google.com

आप इस दिए हुए लिंक पर जाकर अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा फिर इसके बाद आप आसानी से Google Meet App को इस्तेमाल कर सकते है।

Google Meet का इस्तमाल क्यूँ करें?

Google Meet बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है की वो सभी के लिए इस video meeting experience को आसान बनाना चाहते हैं, जिससे की कोई भी Users आसानी से अपनी कोई भी Meetings Join कर सकें।

Google Meet App एक बहुत ही fast interface वाली app है Google Meet App की मदद से आप आसानी 250-person एक meeting को manage कर सकते है। यदि आपके पास Google Account है तब आप बहुत आसानी से गूगल मीट एप्प का इस्तमाल कर सकते हैं।

गूगल मीट App को डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप Google Meet App का उपयोग करना चाहते हैं इसके लिए आपको पहले App को डाउनलोड करना होगा. यहाँ पर मैंने नीचे Android और iOS App की download link दी है, जिसका फॉलो करके आप आसानी से download कर सकते हैं.

Google Meet Android App link: Google Play
Google Meet iOS App link: ‎App Store

Google Meet App को कैसे इस्तेमाल करें ?

यदि आपको Google Meet उपयोग करना नहीं आता है, इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। मैं इसका इस्तेमाल करने का बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा बस आपको केवल बताए हुए Steps को फॉलो करना है

Google Meet में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करे?

Google Meet App को सबसे पहले आपको अपने किसी भी Device में Install करना होगा। जब Google Meet आपके डिवाइस मैं Install हो जाए तो आपको फिर App को आपको Open करना होता है।

  • Google Meet App को Open करते समय आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिन्हे आपको allow कर देना होगा।
  • Google Meet App में signup करने के लिए आपको बस अपने Google Account से login करना होता है.
  • लॉगिन Successfully हो जाएगी , फिर आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जायेगा।
  • आपके स्क्रीन के सामने आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जो की हैं एक New Meeting और दूसरा Meeting Code का होगा
  • यहाँ पर आपको New Meeting के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपकी एक नयी मीटिंग शुरू कर सकते है, Meeting Code ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप मीटिंग कोड को टाइप कर Enter करने पर आप चल रहे मीटिंग का हिसा हो जायेगे।

Google Meet App की क्या विशेषताएं है ?

  • Meetings के मामले में आपको कोई रोक टोक नहीं होगा। यानि की आप इसमें Unlimited number की meetings भी कर सकते हैं। आप अपने किसी भी Clients, Classmates के साथ आप Connect हो सकते हैं. वहीँ आप एक meeting में कम से कम 100 Participants को जोड़ सकते हैं।
  • इसमे आपको Live Captioning की सुविधा मिलती है। क्यों इसमें Google’s Meetings के दौरान Speech Recognition Technology का इस्तेमाल किया गया है, ऐसे में आपको Real time में Automated Live Captions भी देखने को मिलती है. अभी ये केवल English Language में ही मुमकिन है।
  • आप Google Meet का उपयोग अपने किसी भी Device में कर सकते हैं, फिर चाहे तो laptop, Android, desktop या iPhone/iPad ही क्यूँ न हो.
  • आपको इसमें Video और audio preview देखने को भी मिलता है. अगर आप एक बार Meeting Code या link को click कर लिया, तब आप अपने Camera और Mic को adjust कर सकते हैं. वही आप Meeting में जाने से पहले आप उसका Preview देख सकते हैं।
  • आपको इसमें Screen settings और Adjustable layouts मिलती हैं. यदि आप Layout को Switch करना चाहते हो तब आपको वहा पर तीन डॉट्स के ऊपर पर click करना होगा जो की Meet Screen के निचले corner में मौजूद हैं।
  • आप अपने Meeting होस्ट को Control कर सकते हैं आप चाहें तो Participants को Pin, Mute, या Remove आसानी से कर सकते हैं। लेकिन कुछ privacy के वजह से आप किसी भी Participants को Unmute नहीं कर सकते हैं, बल्कि आपको उन्हें अपने Audio को unmute करने के लिए कहना होगा।
  • आप अपने Participants के साथ अपने Screen को शेयर कर सकते हैं आप Live Calls के दौरान अपने Participants को Message भी कर सकते हैं यदि आप Participants के साथ कोई files, links, या दुसरे messages share करना चाहते हैं तब आपको chat icon पर click करना होगा। ध्यान दें की आपको Messages की सुविधा केवल Meetings के दौरान ही मिलेगी।

Google Meet के क्या फायदे है ?

अब बात करते हैं की Google Meet इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे हैं.

  • आपको इसमें किसी भी प्रकार का Plugins या Desktop Apps की जरुरत नहीं है जब आप इसे Desktop में इस्तमाल करते हैं।
  • आप इसमें बहुत ही आसान तरीके से Friends को Add कर सकते हैं और जिन्हें आप नहीं Add करना चाहते हैं उसे आप दूर रख सकते हो।
  • Google Meet में आपको बहुत ज्यादा Secure Service दी जाती है।

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Google Meet App क्या है ? इसका कैसे इस्तेमाल करते है? अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *