India Tour of Zimbabwe : टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा, कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा मैच
IND vs ZIM Schedule: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त 2022 से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच हो रहे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच कब और कहां होंगे , ये सब आप लाइव कैसे देख सकते हैं।
List of Centuries in T20 International Cricket ( टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की सूची 2022
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैं होने वाले सीरीज में ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिनमें है कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ,ऋषभ पंत, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. शिखर धवन की कप्तानी में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
India Team: KL Rahul (Captain) Shikhar Dhawan, Shubman Gill, Ishan Kishan,, Deepak Hooda, Sanju Samson (wk), Axar Patel, Deepak Chahar, Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna, Mohammed Siraj, Rahul Tripathi, Shardul Thakur, Avesh Khan, Shahbaz Ahmed, Ruturaj Gaikwad
Zimbabwe Team: Regis Chakabva (C & wk) Tadiwanashe Marumani, Innocent Kaia, Sean Williams, Wesley Madhevere, Sikandar Raza,, Ryan Burl, Luke Jongwe, Brad Evans, Victor Nyauchi, Richard Ngarava, Takudzwanashe Kaitano, Milton Shumba, Donald Tiripano, Clive Madande, John Masara, Tony Munyonga, Tanaka Chivanga
भारत और जिम्बाब्वे के इस सीरीज में चोट के बाद दीपक चाहर वापसी कर रहे हैं और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर सबकी नजर टिकी रहेगी और इसके अलावा राहुल त्रिपाठी को भी मौका मिला है क्यों की राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रदर्शन से IPL में सबको प्रभावित किया था और भारत और जिम्बाब्वे के सीरीज में ईशान किशन और संजू सैमसन लिए भी यह बड़ा मौका है। सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में युवाओं के पास टीम में खुद को साबित करने के लिए एक सुनहरा मौका है।
3 वनडे मैच कब से शुरू हैं?
- पहला वनडे मैच 18 अगस्त को
- दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को
- तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 अगस्त को
भारत और जिम्बाब्वे बीच कितने बजे से होगा मैच का प्रसारण?
भारत और जिम्बाब्वे बीच सीरीज के मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होंगे ।
किस ग्राउंड पर होंगे भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच?
भारत और जिम्बाब्वे बीच सारे मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
आप मैच कहां देख सकते हैं ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी नेटवर्क (Sony) पर किया जाएगा, इसके अलावा आप SonyLiv पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की India Tour of Zimbabwe : टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा, कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा मैच, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो ।