भारत बनाम इंग्लैंड मैच शेड्यूल ( India vs England Match Schedule 2022 )

Spread the love

इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है और इंडिया बनाम इंग्लैंड आखिरी मैच 17 जुलाई को अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड, मेनचेस्टर खेला जायेगा। इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जायेगा और फिर दोनों के बीच मैं तीन टी20 मैच 7 जुलाई से 10 जुलाई तक खेला जायेगा , और आखिरी में 3 मैचों की वन डे मैच 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेले जायेंगे। पूरी सीरीज का शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं।

DateDayMatchVenueTime
01 जुलाई-05 जुलाई, 2022शुक्रवार-मंगलवारपांचवा टेस्ट (पुनर्निर्धारित  मैच)एजबेस्टन, बिर्मिंघम 03.00 दोपहर
07 जुलाई, 2022बृहस्पतिवारपहला टी20 मैचद रोज बाउल, साउथेम्टन10.30 बजे शाम
09 जुलाई, 2022शनिवारदूसरा टी20 मैचएजबेस्टन, बिर्मिंघम 07.00 बजे शाम
10 जुलाई, 2022रविवारतीसरा टी20 मैचट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम07.00 बजे शाम
12 जुलाई, 2022मंगलवारपहला वनडे मैचकेनिंगटन ओवल, लंदन05.30 बजे शाम
14 जुलाई, 2022बृहस्पतिवारदूसरा वनडे मैचलॉर्डस, लंदन05.30 बजे शाम
17 जुलाई, 2022रविवारतीसरा वनडे मैचअमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड, मेनचेस्टर 03.30 बजे शाम

FAQ

भारत बनाम इंग्लैंड का मैच कब है 2022?

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सीरीज 1 जुलाई से शुरू होगी और सीरीज का आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जायेगा। इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक,खेला जायेगा और तीन टी20 मैच 7 जुलाई से 10 जुलाई तक खेला जायेगा , और सीरीज का आखिरी में 3 वन डे मैच 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेला जायेगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच कब और कहा खेला जायेगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 2021 में खेली गयी थी, कोरोना के कारण 5 टेस्ट मैच नहीं हो पाया था 4 मैच ही हुए थे। बचा हुआ एक मैच जुलाई 2022 में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक पांचवा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बिर्मिंघम खेला जायेगा।

भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच 2022

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है भारत बनाम इंग्लैंड मैच शेड्यूल ( India vs England Match Schedule 2022 ), अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *