भारत की तीसरे और आखरी वनडे मैच में रोमांचक जीत, भारत ने जिंबाब्‍वे को सीरीज में 3-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप

Spread the love

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले की कैसे भारत ने जिम्बाब्वे को सीरीज के आखिरी वनडे मैच में हराया और कैसे जिम्बाब्वे को क्‍लीन स्‍वीप किया, भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 13 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा भी कर लिया . तीसरे और आखरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी 50 ओवर 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल ने अपने वनडे कर्रिएर में पहला शतक भी जड़ा. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49. 3 ओवर में 276 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिम्बाब्वे टीम की और से सिकंदर रजा ने शतक जड़ा .

Asia Cup Match Kaise Dekhe Free Mein 2022 | एशिया कप लाइव मैच देखने वाला एप डाउनलोड

भारत की प्‍लेइंग इलेवन :-

केएल राहुल (कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, आवेश खान और कुलदीप यादव।

जिंबाब्‍वे की प्‍लेइंग इलेवन:-

रेगिस चकाब्‍वा (कप्‍तान/विकेटकीपर), ताकुदवनाशे काइतानो, इनोसेंट काइया, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्‍स, रेयान बर्ल, ल्‍यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड नगारवा।

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 2-0 से पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर थी है. सीरीज का आखिरी मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाड़ी इस मैच को जीतकर अपना अच्छा समापन करना चाहेंगे. हालांकि जिम्बाब्वे के लिए यह मुकाबला भी काफी बेहद चुनौतीपूर्ण होगा. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किया जा सकता है. भारत ने अपना पहला मैच 10 विकेट से जीता था और दूसरा मैच 5 विकेट से जीत था.

शुभमन गिल इस वनडे सीरीज के दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने दो मैचों में कुल 115 रन बनाए हैं. वही शिखर धवन दो मैचों में कुल 114 रन बनाकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं. वही जिम्बाब्वे खिलाडी रेयान बर्ल रन बनाने में तीसरे नंबर पर हैं

अगर गेंदबाजी की बात करे तो इस सीरीज में अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर बने हुए हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने अपने दो-दो मैचों में कुल 4-4 विकेट हासिल किए हैं. वही देखा जाए तो दीपक चाहर ने महज अपने एक मैच में तीन विकेट लिए थे. हालांकि दीपक चाहर दूसरे मैच में नहीं खेल पाए और शार्दुल ठाकुर ने अपने एक मैच में कुल 3 विकेट लिए हैं।

India Tour of Zimbabwe :  टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा, कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा मैच

गौरतलब है कि भारत और जिम्बाब्वे की बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला गया था और जबकि दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला गया था. अब तीसरा मैच खेला जाना है. टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरा ख़त्म होने के बाद एशिया कप में भाग लेगी. एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 28 अगस्त यानि रविवार को खेला जाएगा. एशिया कप में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली फिलहाल अभी ब्रेक पर चल रहे हैं.

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की भारत की तीसरे और आखरी वनडे मैच में रोमांचक जीत, भारत ने जिंबाब्‍वे को सीरीज में 3-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *