500 Internal Server Error क्या है इसे कैसे Fix करें?

Spread the love

यदि आप अपनी वेबसाइट को ब्राउज़र मैं ओपन करके Visit करते हो तो अचानक से आप आपकी वेबसाइट मैं “500 Internal Server Error” शो होता हैं, तो इसको 500 Internal Server Error कहते है। इस 500 Internal Server Error का अर्थ यह है कि आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के साथ कुछ गलत हो गया है और यह Error Browser, Computer या फिर internet Connection के कारण नहीं हुआ है। यह 500 internal server error आपके वेबसाइट में हुआ है।

500 Internal Server Error क्या है और इसके कारण क्या है ?

यह Error एक प्रकार का सामान्य Error है और यह Error तब होता है, जब आपके Web Server के साथ कुछ unexpected चीजे जैसे (.htaccess file का corrupt होना, plugin के कारण, या फिर PHP Memory limit का पूरा होना, WordPress की core files का corrupt हो जाना, इसी वजह से सर्वर Error होती है जिससे आपका server किसी भी तरह का कोई जानकारी नहीं दे पाता है और यह आपको एक वेब पेज दिखाने के बजाय internal server error दिखाने लगती है।

Blog कितने प्रकार के होते हैं? Types of Blogs in Hindi

500 Internal Server Error को कैसे Fix करें ?

Internal Server Error को WordPress site में fix करने के लिए मैं आपको कुछ आसान तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी साईट में आ रहे Error को आसानी से Fix कर पायेंगे।

1 .htaccess file को फिर से create करें

.htaccess की file वर्डप्रेस की वेबसाइट में वेब सर्वर कॉन्फ़िगरेशन के लिए होती है और वर्डप्रेस में इसका इस्तेमाल Permalinks structure को सेट करने के लिए किया जाता है। यदि आप इसकी configuration करते है तो आपको एक छोटी सी गलती के कारन आपको internal server error का समाना करना पड़ सकता है।

.htaccess file को फिर से create या genarate करने के लिए आपको अपने web hosting के cPanal में जाकर login करना होगा। और फिर आपको file manager पर क्लिक करना होगा।

और फिर इसके बाद आपको root directory में जाकर .htaccess file सर्च करना होगा और इसे आप कुछ भी rename कर दें, जैसे की .htaccess old file.

अब अपने WordPress admin login करके Settings मैं जाकर आपको Permalinks सेक्शन पर जाए और फिर आपको बिना कुछ changes किये बिना save changes के बटन पर क्लिक करना है।

WordPress automatically आपके वेबसाइट के लिए एक .htaccess file को create कर देगा। और अब आपकी वेबसाइट दुबारा बिना किसी internal server error के चलना शुरू हो जाएगी।

SEMrush क्या है ? SEO Tool for Blogging

2. Plugin को Deactivate करके

यदि .htaccess file को create करने के बाद भी आपकी internal error solve नहीं होती है तो आपको अपने वेबसाइट से सारे प्लगइन को Deactivate करनी होगी।

Plugin को अपनी वेबसाइट से deactivate करने के लिए आपको WordPress के Plugin सेक्शन पर जाकर वहा से सारे Plugin को deactivate देना होगा।

यदि आप आपने WordPress admin को access नहीं कर पा रहे है तो आपको अपने Web Hosting के cPanel में जाकर वहा Login करना होगा और फिर आपको root directory में जाकर “wp-content” पर क्लिक करना होगा।

फिर इसके बाद इसके अंदर मौजूद plugins folder को rename कर देना है जैसे की आप plugins_OLD कर सकते हो।

अब इस तरह से आपके वेबसाइट से सारे plugin deactivate हो जायेंगे। यदि अब भी आपकी वेबसाइट open हो रही है तो इस error का सबसे बड़ा कारण WordPress plugin था।

अगर आप अपने WordPress plugin के सेक्शन में जाते है तो वहा आपको error code “the plugin has been deactivated due to an error; plugin file does not exist” दिखेगा ।

इसमे आपको चिंता करने की कोई बात नहीं इसे fix करने के लिए आपको फिर से आपने web hosting के cPanel में जाकर लॉगिन करे और rename किये हुए plugins_OLD folder को फिर से plugin में rename कर दें।

फिर, आप WordPress के dashboard में जाकर सारे plugins को एक-एक करके activate कर दे ।

3. PHP Memory Limit को बढ़ाकर

यदि आपकी error की problem अभी तक solve नहीं हुयी तो आप अपने Web hosting की PHP memory limit को बढ़ा कर problem को solve किया सकता है।

PHP memory के limit को बढ़ाने के लिए आपको अपने Web hosting के cPanel में जाना है, और फिर आपको wp-config.php file में जाकर edit करना है । और फिर अब आपको इस कोड को ( define( ‘WP_MEMORY_LIMIT’, ’64M’ ); wp-config.php file में Add करना है।

यदि PHP memory limit बढाने के बाद भी आपकी Problem Solve नहीं होती है तो आपको अपने Web host से contact करना होगा।

HTTP और HTTPS क्या है ?और दोनों मैं क्या अंतर है

4. WordPress की Core files को Upload कीजिये

यदि ये सब करने के बाद भी आपकी वेबसाइट मैं Problem आ रही है तो आपको अपने वेबसाइट के लिए एक नयी WordPress की core files upload करनी होगी।

WordPress की core files को upload करने के लिए आप file manager की जगह FTP का इस्तेमाल करे ।

WordPress का latest version download करने के लिए आपको WordPress.org की वेबसाइट में जाकर download करें।

latest version download करने के बाद, ZIP file को extract करें और फिर आप wp-content folder और wp-config-sample.php file को वहा से delete करें।और फिर इसके बाद आप FTP के द्वारा अपने WordPress के cPanel में जाकर upload कर दें। आपका FTP client duplicate files का prompt देगा तब आपको Overwrite duplicate files के option का चुनाव करना होगा।

इसमें से कोई एक point आपके WordPress वेबसाइट पर आये internal error को fix करेगा और अगर फिर भी ये problem solve नहीं हो पाता है तो आप अपने Customer Care से contact कर सकते है। या फिर किसी WordPress के developer को hire कर करके इस प्रॉब्लम को solve कर सकते हो।

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की 500 Internal Server Error क्या है इसे कैसे Fix करें? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो ।

Truecaller क्या है ? और यह कैसे काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *