Keyword क्या है ? Keyword Research कैसे करें

Spread the love

Keyword एक ऐसा Word है जो Content को Describe करते हैं कि आपका कांटेक्ट किस बारे में है। उसे Keyword कहा जाता है।

Keyword Research क्या है?

Keyword Research से हम ये पता लगाते हैं कि हमे किस Topic पर कांटेक्ट लिखवाना है या आप ऐसे भी कह सकते है कीहमें किस Topic पर आर्टिकल लिखवाना है। Topic को ढूढना ही Keyword Research कहलाता है।

अब आप यह सोच रहे होंगे की Keyword Research क्यों जरूरी है तो इसका जवाब बड़ा आसान सा है। Keyword Research करना इसलिए जरूरी है की हम अपने पोस्ट या आर्टिकल के लिए Keyword ढूंढ सके।

Local SEO क्या है ? और Local SEO कैसे करें

Keyword Research की मदद से आप अपने आर्टिकल को किसी भी Search Engine में रैंक करवा सकते हो। अच्छे कीवर्ड का पता लगाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है क्योंकि Keyword Research से ये पता चलता है की किस Keyword को सर्च इंजन पर ज्यादा सर्च किया जा रहा है और साथ ही किस Keyword पर Compettion कम है। इस तरह की सभी जानकारी का पता हमें कीवर्ड रिसर्च करने से ही लगता है ।

आइए अब जानने की यह कोशिश करते हैं कि Keyword को Research कैसे करें स्टेप बाय स्टेप जानने की कोशिश करते हैं :-

Keyword को कैसे Research करें?

तो अब चलिए चलिए यह जानने की यह कोशिश करते हैं की कीवर्ड रिसर्च कैसे करें Step by Step :-

  • आप सबसे पहले जिस Category पर काम कर रहे हैं आप उस Category से Related Topic जैसे अगर आपकी Category Entertainent या Health है तो आप सर्च करेंगे Healthy कैसे रहे?
  • सर्च के बाद अगर आपको रिजल्ट में वीडियो या फिर इमेज की लिस्ट दिखाई देगी आप इस तरह के Topic पर Content को लिखे ,आपका टॉपिक गूगल रैंक कर पाएंगे क्योंकि इस तरह के Topic पर Compettion बहुत ही कम होता है।

Best Free Keywords Tools की जानकारी हिन्दी में 2022

1. Keyword tool.io

यह एक फ्री Tool है यह Hindi Blog के लिए एक अच्छा keyword Research टूल भी है। यह Tool आपको पूरी तरह से फ्री में keyword Research करने की सुविधा देता है।

2 . Ahref Keyword Research Tool

Ahref वैसे तो एक प्रकार से Paid keyword Research टूल है लेकिन आप इस टूल को Free में भी उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह टूल आपको Free में keyword Research करने की सुविधा देता है। Ahref Keyword Research Tool की मदद से आप आर्टिकल के लिए Free में keyword को Research कर सकते हैं।

Ahref Tool में आपको Free में Keyword Research करने के लिए आपको Google में Ahref Free Keyword Research Tool टाइप करना होगा ताकि आप इसमें अपना Topic डाल के Keyword को आसानी से Research कर सके।

3 . Google Suggest Keyword Research Tool

Google Suggest Keyword Research Tool के सर्च बार में जाकर अपने Category से Related topic को टाइप करना है । तब आप यह देखेंगे कि गूगल आपको इस टॉपिक से रिलेटेड Suggesttion देगा और इन्ही में से कुछ क्वेश्चन को उठाकर आपको अपने आर्टिकल में उपयोग कर सकते है।

Broken link क्या है? Broken link को वेबसाइट से कैसे हटाएँ

4 . Google trends Keyword Research Tool

Google trends Keyword Research Tool की मदद से भी आप ट्रेंडिंग कीवर्ड Research कर सकते हैं यह Keyword का Past , Future और History बताता है। और ये अभी आपको बताएगा की कोन सा keyword आज कल ट्रेंडिंग पर है यह एक से बिल्कुल फ्री टूल है इस टूल का आप चाहे जितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

5 . Ubersggest Keyword Research Tool

Ubersggest Keyword Research Tool एक प्रकार से यह फेमस टूल है यह एक बहुत ही Keyword Research Tool टूल है Ubersggest Keyword Research Tool की मदद से आप Competitor के कीवर्ड का भी पता लगा सकते हो। लेकिन वैसे तो यह Paid टूल है। लेकिन आप इस टूल का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टूल आपको एक दिन में 3 बार Free में Keyword Research करने की सुविधा देता है।

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया है की Keyword Research क्या है ? अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *