Koffee With Karan Season 7 (कॉफी विद करण 7)

Spread the love

Karan Johar एक बार फिर अपने फेमस शो Koffee With Karan 7 के साथ आपके सामने आएंगे। Karan Johar का सबसे ज्यादा पसन्द किया जाना जाने वाला अपना शो कॉफी विद करण सीजन 7 Disney Plus Hotstar पर सात जुलाई से टेलीकास्ट होगा। इस शो की जानकारी खुद Karan Johar ने ट्विटर और इंस्टाग्राम बताया है।

Karan Johar ने अपने इंस्टाग्राम पर Koffee With Karan 7 का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें वो अपने कमबैक की खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. प्रोमो में वो सारे गेस्ट नजर आ रहे है जो करण के शो का हिस्सा रह चुके हैं. प्रोमो शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘अंदाजा लगाइए, कौन वापस आ रहा है? Koffee With Karan 7 इस बार सात जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होगा.’

करण जोहर वीडियो में कह रहे है इस बार Koffee With Karan 7 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वापस आ गया है. यह शो पहले से और बेहतर और सुंदर होने जा रहा है. कृपया आप Koffee With Karan 7 शो को देखते रहें.’

Gangstar Gangaraju Release Date, Trailer, Cast, Story

आपको बता दें हम कि ‘इस बार Koffee With Karan 7 शो ‘ को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था, कि यह शो आएगा के नहीं. पहले खबरें थीं कि इस साल करण का शो Koffee With Karan आएगा या नहीं , लोग थोड़ा इसको लेकर निराश हो गए थे, लेकिन करण ने इस Koffee With Karan शो का प्रोमो शेयर करके मोहर लगा दी की यह शो जल्दी शुरू होगा

आपको को बता दे की करण का पहला शो कॉफी विद करण साल 2004 में टीवी चैनल ‘स्टार वर्ल्ड’ पर शुरू हुआ था. 2019 तक छोटे पर्दे पर Koffee With Karan 6 सीजन दिखाए जा चुके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *