Local SEO क्या है ? और Local SEO कैसे करें
यह दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें Local का मतलब होता है Local Audience . Local SEO वह SEO होता है Local SEO मैं किसी एक एरिया को Target करके Website का SEO किया जाता है, और Google में Website को रैंक करवाया जाता है। Local SEO Business के लिए बहुत जरुरी होता है। Local SEO के मदद से बिज़नेस को बढ़ाया जाता है। और अगर आपके पास अपना खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप Local SEO करके अपने Product को बेच सकते हो
इसी प्रकार आप Local SEO के द्वारा अपने बिजनस को Promote कर सकते हो।
Local SEO की परिभाषा क्या है ?
आप अपने बिजनस को किसी एक एरिया में Target करके उसे Google या फिर किसी दूसरे Search Engine में Rank करवाना ही Local SEO कहलाता है।
Local SEO कैसे करें ?
अब आप समझ गए होंगे की Local SEO क्या है ? और अब जानते हैं की Local SEO कैसे करते हैं। Local SEO करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना खुद का कोई product होना चाइये या फिर आपका खुद का कोई बिजनस होना चाहिए जिसे आप अपने एरिया के लोगों को बेचना चाहते हैं. Local SEO करने के लिए कुछ नीचे टिप्स बताये हुए है। जिसे आप फॉलो करके समझ सकते हो।
1 – सबसे पहले आप अपने बिजनस के लिए एक वेबसाइट बनायें
आपको अपने बिजनस से सम्बंधित सबसे पहले एक Website बनानी होगी Website में आपको अपने Product के बारे में बताना होगा , जैसे की दिल्ली में आपका एक कपडे की दुकान है तो आपको अपने कपडे की जानकारी वेबसाइट में देना होगा। और आप अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित उन पर कुछ पोस्ट लिख सकते हो. पोस्ट लिखने से आपको यह फायदा होगा कि लोग सीधे Search Engine के द्वारा प्रोड्कट के जरिये आपकी वेबसाइट तक पहुँच जायेंगे। वेबसाइट के अंदर आपका अपने बिज़नस का नाम, पता, और नंबर भी होना चाइये ताकि ये स्पष्ट हो सके की आपका बिज़नस मुख्य रूप से किस Location के लिए है।
2 – आप सही कीवर्ड का चयन करें
बिजनस से सम्बंधित आप सही Keyword का ही इस्तेमाल करें। सही Keywords का इस्तेमाल करने से आपके Website में Visitor की संख्या बढ़ेगी और आपके बिजनस में Growth होगी. जैसे की दिल्ली में आपका एक कपडे की शॉप है तो आप इस कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे -Best Saree Shops in Delhi
3 – अपने बिजनस को Google My Business पर लिस्ट करें
Google My Business Local SEO का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है. अपने Business को जब आप Google My Business पर लिस्ट करोगे तो Targeted Location में आपका बिज़नेस दिखने लगेगा और इसके साथ आपका Business Google Map पर भी दिखने लगेगा है।
4 – Quality Product देकर आप अच्छी रेटिंग प्राप्त करें
जिस Product की Rating गूगल में अच्छी होती है वह वेबसाइट Google में Top पोजीशन पर दिखाई जाती है और जिस लोगों का Review Positive होता है. अगर आपका Product अच्छा है तो लोग आपके Product लिए आपको अच्छी Rating देंगे. अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो लोग आपके बिजनस को ख़राब रेटिंग देंगे,ख़राब रेटिंगके कारन आपके Local बिज़नेस में बहुत फर्क पड़ता है और इससे आपके वेबसाइट या बिज़नेस की Ranking भी डाउन हो जाएगी।
5 – अपने बिजनस को आप सोशल मीडिया पर प्रमोट करें
सोशल मीडिया का आप एक Page बनाकर आप अपने बिजनस को प्रमोट कर सकते हो और Social Media के जरिये आप अपने प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं और इसके जरिए अधिक लोगों तक आप अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं।
6 – आप Quality और Relevant Backlink बनाये
आपके अपने बिज़नेस वेबसाइट के लिए Quality Backlink का बनना बहुत जरुरी होता है इसलिए जब भी आप अपनी वेबसाइट के लिए Quality Backlink बनाते हैं तो आप हमेशा अपने बिजनस से सम्बंधित वेबसाइट से ही Quality Backlink बनाने चाहिए। अच्छे Quality Backlink बनाने से आपके SEO में भी सुधार होगा।
Local SEO के फायदे क्या है ?
Local SEO करने से आपको बहुत फायदे मिलेंगे हैं नीचे मैंने Local SEO के कुछ फायदे के बारे बताया है :-
- Local SEO की मदद से आप अपने एरिया के Local Customer को ढूंढ सकते हैं.
- Local SEO के द्वारा कस्टमर को आपके Business के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है।
- Local SEO करने से आपके बिज़नेस का Conversion भी बढ़ता है।
- Local SEO बिलकुल Free है।
- Local SEO करने से Customer के द्वारा अच्छी Rating मिलने से आपके बिज़नेस की लोकप्रियता भी बढती है।
- Local SEO के द्वारा आपके Business में Growth होती है।
Local SEO क्यों जरुरी है ?
Local SEO आपकी Website के लिए बहुत जरुरी होता है। आप Local SEO के मदद से अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं और साथ ही Local SEO की मदद से अपने Area के Customer को आसानी से ढूंड सकते हैं. इसलिए अगर आप कोई भी Business को चलाते हैं तो सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का Local SEO जरुर करें यह आपके बिज़नस के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
Local SEO की कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
Local SEO करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है –
- आप अपने Business पर सही Location डालें.
- Business के अनुसार आप सही केटेगरी का चयन करें.
- सही कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
- आप अपने बिज़नस के Review और Rating पर ध्यान दें.
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया है की Local SEO क्या है ? और Local SEO कैसे करें, अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।