शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर ICC की वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे

Spread the love

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की ,शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर ICC की वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर कैसे पहुंचे , इन सभी चीजों के बारे, में आपसे उम्मीद करता हूं की आपको यह लेख बहुत पसंद आएगा।

शुभमन गिल का जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था। शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। हालांकि उनके साथी शिखर धवन को अच्छे रन बनाने के बावजूद भी नुकसान हुआ है।

शुभमन गिल के लिए जिम्बाब्वे का दौरा बहुत शानदार रहा है। तीन मैचों वनडे में शुभमन गिल ने कुल 245 रन बनाए। शुभमन गिल ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका । शुभमन गिल ने शानदार 130 रन बनाए। शुभमन गिल ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। शुभमन गिल अपने इस प्रदर्शन के लिए फायदा भी मिला है। शुभमन गिल ने ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। शुभमन गिल ने 45 स्थान की छलांग लगाई और अब वो 38 वें नंबर पर पहुंच गए है। इस समय शुभमन गिल एक जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। आगे भी वनडे में वो लगातार रन बनाएंगे और उन्हें रैंकिंग में जरूर फायदा होगा।

मयंक अग्रवाल ने बनाया ये प्लान, मयंक अग्रवाल IPL में फ्लॉप रहे थे

शिखर धवन को हुआ नुकसान

शिखर धवन जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिखर धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 154 रन बनाए थे। अच्छा खेलने के बावजूद शिखर धवन को नुकसान हुआ है। धवन एक पायदान नीचे खिसककर 12वें स्थान पर आ गए हैं। शिखर धवन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था। इसके बाबजूद भी शिखर धवन खिसककर नीचे की तरफ आ गए है।

बाबर आजम नंबर वन की पोजिशन पर कायम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी रैंकिंग में इस समय नंबर वन की पोजिशन पर कायम है। हाल में बाबर आजम ने नीदरलैंड के खिलाफ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया की और से विराट कोहली नंबर वन की पोजिशन पर है। अगर ऑलओवर रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली 5वें नंबर पर मौजूद है। विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा 6वें नंबर पर इस समय मौजूद है।

वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के दौरे खेले होते तो फिर उनकी रैंकिंग में भी बढ़ोत्तरी होती। बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन हैं। रासी वान डर डुसेन भी इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी , पुजारा ने जड़ा तीसरा वनडे शतक, औसत हुआ 100 के पार

Conclusion

हेलो दोस्तों में उम्मीद करता हूं की शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर ICC की वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंचे, की जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *