Off Page SEO क्या है ? कैसे काम करता है?
Off Page SEO एक ऐसी Technique है जिसके द्वारा हम अपनी या किसी क्लाइंट की Website की Ranking को Search Engine रिजल्ट पेज में Backlinks के द्वारा लाते है और Improve करते है।
Off Page SEO को एक प्रकार से Off Site SEO भी कहते है, वो सारे एक्टिविटी जो अपने वेबसाइट के बाहर किसी दूसरे के Site पे Perform किया जाता है और उससे हमारे Website की रैंकिंग Search Engine में बढ़ती है उसको हम Off Page SEO कहते है।
Off Page SEO में Backlinks का बहुत महत्व होता है। बिना Backlinks के Off Page SEO एक प्रकार ना के बराबर है। Off Page SEO में बैकलिंक से किसी भी वेबसाइट को Rank कराने के लिए जरुरी होता है। आप जितनी ज्यादा High Quality के Backlinks अपने या किसी भी क्लाइंट के वेबसाइट लिए बनायेगे उतना ज्यादा Website की Ranking में मदद मिलेगा।
High Quality Backlinks का मतलब है अच्छे वेबसाइट से लिंक मिलना और Niche Relevant Website से लिंक मिलना सबसे ज्यादा High Quality Backlinks होता है। Quality Backlinks में Do Follow Backlinks होना बहुत जरुरी है और Niche Relevant वेबसाइट से Backlinks मिलना चाहिए। High Quality के Backlinks जितने ज्यादा होंगे उतना ही ज्यादा आपका Off Page SEO Strong होगा।
Off Page SEO का सबसे मुख्य भाग backlinks होता है। लेकिन इसमें और भी कई Factors होते है जिनका Ranking में बहुत ही ज्यादा Role होता है।
Off Page SEO में Backlinks किस प्रकार काम करता है?
Off Page SEO को Off Site SEO इसीलिए कहा जाता है की इस Process में हमें में अपने वेबसाइट पर काम नहीं करना होता है। Off Page SEO में हमें अपने वेबसाइट के अलावा दूसरे की वेबसाइट से मिले हुए Links का Role होता है।
Do Follow Backlinks को Search Engine एक प्रकार से Recommendation की तरह से देखता है। जैसे की किसी भी वेबसाइट से अगर Do Follow Backlinks मिलता है तो Search Engine को ये लगता है की Backlinks देने वाली वेबसाइट हमारे वेबसाइट को Recommend कर रही है।
अगर हमे किसी भी वेबसाइट से बैकलिंक मिल रहा है तो उस वेबसाइट से हमारे वेबसाइट तक एक प्रकार Link Juice पास होता है जिससे हमारे वेबसाइट की Domain Authority बढ़ जाती है और वेबसाइट की Ranking भी बढ़ जाती है।
आप जितने ज्यादा High Quality के Backlinks बनायेगे उतनी ही ज्यादा आपकी Website गूगल में Rank करेगी और वेबसाइट की Domain Authority भी बढ़ जाएगी। और Off Page SEO के मदद से वेबसाइट पर हमें बहुत ज्यादा भी Increase होती है।
Off Page SEO का मुख्य Role क्या है ?
Off Page SEO के कई महत्ब है Off Page SEO वेबसाइट के Ranking को Increase करता है । तो चलिए Off Page SEO के कई महत्ब जानते है।
1. Off Page SEO का रैंकिंग में महत्ब:-
हमने अभी तक देखा है की यह Backlinks के द्वारा कैसे Link Juice के पास पास होता है और कैसे Quality Backlinks मिलते है जिनसे वेबसाइट की रैंकिंग Search Engine Result Page में increase होती है।
2. Off Page SEO के द्वारा ट्रैफिक को 2 भागो में देखा जाता है:-
1. Backlinks के द्वारा Traffic: जैसा की आपको तो पता हो चूका होगा की Backlinks एक प्रकार का एक Clickable लिंक होता है जिस पर click करके Backlinks देने वाले साइट से backlink मिलने वाले साइट पे आ जाता है। तो बहुत सारे Users इसी प्रकार से एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट से backlink पर क्लिक करके आता है।
जैसे की वेबसाइट A ने वेबसाइट B को backlink दिया तो इसका मतलब है यह होता की वेबसाइट A पे वेबसाइट B का किसी वेबसाइट का Link है और जब कोई उस लिंक पर click करेगा तो वह वेबसाइट B पे आ जायेगा तो इस प्रकार से एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट पर ट्रैफिक आसानी से बढ़ता है।
2. Social Media भी Off Page SEO में ही आता है। जब हम कोई Post लिखते है और अपने वेबसाइट पर शेयर करते है तो उसी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है जिससे बहुत ज्यादा मात्रा में Traffic हमारी वेबसाइट पर सोशल मीडिया के द्वारा Increase होती है।
3. Fast Indexing
Off Page SEO करने से हमारी वेबसाइट की Indexing Fast हो जाती है क्योकि इसमें बैकलिंक के वजह से हमारी वेबसाइट का Link अलग अलग बहुत सारे वेबसाइट पर होते है तो जब भी उस वेबसाइट पर Crawler आता है और किसी दूसरे के Website के Content को पढता है और उस पर हमारी वेबसाइट का Link है तो Crawler को बार बार हमारी वेबसाइट पर आना होता है जिससे हमारे वेबसाइट की Indexing Fast हो जाती है इसलिए ये SEO Ranking factor का बहुत ही Important Part है।
Off Page SEO कैसे करे | Off Page SEO Activities
Off Page SEO करने के कई तरीके होते है जिसे हम Off Page Activities भी कहते है और Off Page SEO को ही Backlinks बनाने के तरीके भी कहते है। तो चलिए देखते है की Off Page SEO में Backlinks कौन -कौन से Activities है।
- Directory Submission
- Profile Creation
- Forum Submission
- Web2.0
- Search Engine Submission
- PR Submission
- Article Submission
- Documents Submission
- Guest Posting
- Image Submission
- Blog Submission
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की Off Page SEO क्या है ? कैसे काम करता है? अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।