On Page SEO क्या है और यह कैसे करे ?

Spread the love

हेलो दोस्तो आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे On Page SEO क्या है और यह कैसे करे। चलिए अब बात करते है अगर आपको थोड़ी सी भी SEO की जानकारी है तो आपको ये पता होगा की Google या कोई भी Search Engine मैं रैंक कराने के 3 तरीके होते है। सबसे पहले वेबसाइट का On Page SEO, दूसरा Off Page SEO और तीसरा Technical SEO. और आपको ये पता होगा की नहीं। अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं Google अपने Algorithm ज्यादातर On Page के आधार पे ही Release करता है।

मैं आपको इस पोस्ट मैं ये भी बताऊंगा की Google Algorithm क्या होता है और ये कैसे काम करता है Algorithm गूगल के द्वारा बनाया गया एक सेट ऑफ़ Rules है Algorithm को follow करके कोई भी website Search Engine मै रैंक कर सकता है। Algorithm ये भी देखता है अगर कोई वेबसाइट Algorithm के द्वारा बनाया गया रूल्स फॉलो नहीं करता तो वह वेबसाइट की रैंक डाउन कर देता है।

SEO क्या है और यह कैसे काम करता है ?

जैसे की आप जानते ही होंगे की हमे हमेशा अपने वेबसाइट के लिए यूनिक कॉन्टेंट ही लिखना चाहिए क्यों की यह एक On Page SEO का Rules है अगर हम इस रूल्स को फॉलो नहीं करते है तो Website Rank नहीं करती है । इसलिए ऑन Page के वेबसाइट लिए बहुत महत्वपूर्ण Factors है जिसे हमे follow जरूर करना चाहिए ताकि हमारी वेबसाइट Search Engine Result Page पे First Page पे Rank कर सके।

तो चलिए इस पोस्ट के द्वारा अब हम बात करते है की On Page SEO क्या है और यह कैसे करे ?

On-Page SEO से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Tips

हेलो दोस्तों आपको On Page SEO को Basic लेवल से जानना जानना होगा की On Page SEO क्या है और ये कैसे काम करता है On Page SEO समझने से पहले कुछ महत्वपूर्ण Terms है। जिसे समझना बहुत जरुरी है।

Search Engine Result Page

जब भी हम कुछ Google पे Search करते है तो हमारे सामने बहुत सारे Website आ जाते है और जब आप निचे Scroll Down करोगे तो देखोगे की निचे 1, 2, 3, 4 ,5 बहुत सारे Pages पे जाने का option आता है और जब आप कुछ भी गूगल में Search करते हो तो आप उस समय Search Engine के First page पे रहते हो, तो आपके हर वेबसाइट का Result show करता है उसे Search Engine Result Page कहते है।

Search Engine

Search Engine एक Software है जिसके द्वारा Search की गयी किसी भी चीज को हम कुछ ही seconds में जान सकते है।

Optimize / Optimization

Optimize / Optimization का मतलब होता है के अपने वेबसाइट के Pages को SEO के Factors के अनुसार ठीक करना।

Spider

Spider गूगल का Reader है जो वेबसाइट पे Publish किये जाने वाले Content को Read करता है और Content के बारे में सम्झता है।

SEO Factors

SEO Factors का Factors मतलब वो होता है। जिससे हम अपने वेबसाइट को बहुत सारे Search Engine के फैक्टर के द्वारा सुधार सकते है। SEO फैक्टर वो है जिन्हे Follow करके हम अपने वेबसाइट को Optimize करते है। जैसे एक Web Pages में Ranking के लिए क्या होना चाहिए और क्या नहीं होना चाहिए।

Google Algorithm

Algorithm गूगल के द्वारा बनाया गया एक Set of Rules है जिसे हम Follow करके हम अपने Website को Search Engine में Rank करा सकते है। Search Engine के द्वारा बनाये गए Rules को ही Algorithm कहते है।

Web Pages

Web Pages का मतलब होता है की website के Pages. एक website में जितने pages होते है उसे हम Web Pages कहते है।

On Page SEO क्या है ? हिन्दी में हेल्प या पूरी जानकारी

  • On Page SEO में हम अपने Website के Internal चीज़ो को ठीक करना होता है ताकि जब Google का Spider हमारे Content को पढता है तो वो पढ़े तो ताकि उसे हमारे वेबसाइट के Pages में कोई कमी न मिले और जो Search Engine के द्वारा बनाये गए जो SEO Factors है उनसे वो Match कर पाए ताकि हमारे वेबसाइट के Pages Google में रैंक कर पाए।
  • On Page SEO एक Website के Web Pages को Optimization करने का एक Process है जिसके द्वारा किसी भी Website या किसी भी Web Pages की रैंकिंग Search Engine में बढ़ती है। Web Pages को Optimize (सुधार) करने के तरीके को On-Page SEO कहा जाता है।
  • हमें अपने Website में On Page SEO के बहुत सारे Factor पे काम करना पड़ता है। और हम अपने Website के Pages को On Page SEO के हिसाब से सुधारते है और On Page SEO के बहुत सारे Factors के द्वारा अपने Website के Pages को Optimize करते है।
  • On Page SEO वेबसाइट में चीज़ो को जैसे Content, Title Tag, Header Tags (Headings) और बहुत सारे Ranking Factors है जिसे ठीक करने से वेबसाइट गूगल मैं रैंक करता है।

On Page SEO कैसे करे ?

  • On Page SEO एक ऐसी Techniques है जिसमें हम अपने वेबसाइट के Pages को ठीक करते है और SEO Friendly बनाने के लिए On Page SEO का उपयोग करते है ताकि Website की Ranking सर्च इंजन में Improve हो सके।
  • ON Page SEO के बहुत सारे Factors है जिनपे हमे काम करना होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा Organic ट्रैफिक हमारी वेबसाइट पर आये। आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए सबसे ज्यादा Role ON Page SEO का होता है।
  • On Page SEO में हमें वेबसाइट के Internal Structure और Content के Quality को Improve करने के लिए काम करना होता है जिससे Users को हमारी Website से ज्यादा Value मिल पाए।
  • अगर आपने अपने वेबसाइट के Meta Title और Description को अच्छे से Optimize नहीं किया होगा तो लोग आपके Website पे Click नहीं करेंगे क्योकि ये भी On page SEO का Part है। अपनी वेबसाइट पर Meta Title और Description Optimize जरूर करे। नहीं करोगे तो आपकी वेबसाइट रैंक करेगी लेकिन ट्रैफिक नहीं आएगा।
  • अगर आप अपने वेबसाइट का On Page SEO को सही से Optimize करोगे तो आपकी वेबसाइट गूगल मैं अच्छा रैंक कर जाएगी। आपने ये देखा होगा की बहुत सारे Website बिना किसी Backlink के ही Rank कर रही होती है वो इसलिए क्यों उसकी वेबसाइट का On Page SEO बहुत ही ज्यादा Strong होता है इसलिए वो बिना बैकलिंक के रैंक कर जाती है।

On Page SEO Techniques in Hindi

  • Keyword Research
  • Title Tags
  • Header Tags Optimization (Headings)
  • URL Structure
  • Keyword Density
  • Alt Tag for Images
  • Meta Description
  • Website Speed
  • Content Duplicacy

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की On Page SEO क्या है और यह कैसे करे ? अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *