Pan Card क्या है ?और Pan Card कैसे बनाए

Spread the love

Pan Card Full Details In Hindi : हेलो दोस्तो आज हम इस लेख में बात करेंगे की पैन कार्ड क्या है? और यह कैसे बनाए ये सारी जानकारी हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है। आप ध्यान से इस लेख को पढ़ना क्यों आज हम आपको इस लेख Pan Card से रिलेटेड सभी जानकारी आपके साथ Share करने वाले है।

आपको ये तो पता है होगा की Pan Card आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है. अगर हमे Bank Account, Online Wallet, Credit Card निकालना हो तो हमे पैन कार्ड की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है और साथ में हमे Income Tax भरने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

पैन कार्ड क्या है ?

Pan Card kya hai : Pan Card का पूरा नाम है Permanent Account Number है। यह एक Personal Identification Card है। इसमें 10 डिजिट का एक अल्फान्यूमैरिक कोड होता है जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है।
और Pan Card का इस्तेमाल Income Tax भरने के लिए किया जाता है।

यदि आपको कोई नया Bank Account खुलवाना चाहते हो तो उसके लिए Pan कार्ड की आव्यशकता पड़ेगी और यदि आप 50 हजार रूपये से अधिक का बैंकिंग Transaction करना कर रहे हो तो उसके लिए आपको Pan Card की जरुर पड़ेगी।

आपके बैंक अकाउंट से Pan Card लिंक होकर आप की बैंक सारी जानकारी Income टैक्स डिपार्टमेंट को जाता रहता है और Pan Card की मदद से सरकार आपके बैंक अकाउंट पर आसानी से नजर बनाए रखती है।

मेरे खयाल से आपको तो ये पता चल गया होगा की Pan Card क्या होता है? अब हम इसके बारे में थोड़ी और जानकारी आपको बताते है।

Pan Card Full Form in Hindi – परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number)

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? ( How to Apply Ration Card Online

पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है?

Pan Card का हमारे जीवन में बहुत ही महत्ब है क्यों की इसके बिना बहुत से ऐसे काम होते है जो हम नहीं कर सकते है. जैसे कि,

  • Pan Card हमारी पहचान के तोर पर काम करता है. इस पर हमारा पूरा नाम और हमारा फोटो होता है। यह हमारे लिए एक ID Proof की तर काम करता है।
  • Pan Card का इस्तेमाल हम Income Tax भरने के लिए होता है। अगर Pan Card हमारे पास नहीं है तो Tax Amount क्या है इसका हमे पता नहीं चल सकता और साथ ही Pan Card पर 11 नंबर की एक Unique ID होती है जिससे हमे Transaction को Track करने में बहुत आसानी होती है. इससे Tax की चोरी नहीं होती है।
  • जो लोग Job करते है उनके लिए तो Pan Card बहुत जरूरी है क्यों की अगर उनको कभी बढ़ी Transaction करनी हो तो Pan Card का इसका इस्तेमाल होता है. जैसे कि, अगर हमें को EMI पर चीज खरीद रहे है तो हमे Pan Card जरूरत पड़ती है।
  • India में आप कही भी किसी भी Bank में Account बनाने के लिए जाओगे तो आपको Pan Card जरूरत पड़ेगी।
  • अगर आपको कोई Flat या फिर कोई गाड़ी खरीद रहे हो तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। या फिर आपको आपको कोई Debit Card या Credit Card चाहिए तो उसके लिए भी आपको Pan Card की जरूरत होगी।

Pan Card के फायदे क्या है?

  • Income Tax भरते समय कोई होने वाली Problems से हमे पैन कार्ड बचाता है।
  • सभी सरकारी Office से लेकर बस और ट्रेन तक पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी जगहों पर यह हमारे लिए एक ID Proof के तोर पर काम करता है।
  • अगर आप कहीं भी Part Time या Temporary Job करते है तो साल के अंत में आप पैन कार्ड की मदत से TDS Claim कर सकते है।
  • अगर आपको 50,000 रूपए से अधिक की Transaction करनी है तो आपको पैन कार्ड जरूरत पड़ेगी।

Pan Card कहा पर बनता है ?

अगर आप पैन कार्ड को बनवाना चाहते हो तो आप इसके लिए Online Apply कर सकते है. इसके लिए सभी Forms आपको Online भरने होंगे और साथ ही सभी Documents आपको Income Tax Office मे देने होंगे तभी आपकी Online Apply की Process पूरी हो पायेगी। Pan Card बनाने के लिए आप अपने नजदीकी में CSC केंद्र पर जाकर आसानी से बनवा सकते है।

Pan Card कितने दिनों में आता है?

Pan Card आपको मिलने में ज्यादा से ज्यादा 45 दिनों का समय लगता है. कभी कभी तो पैन कार्ड जल्दी भी आ जाता है

Pan Card बनाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या है ?

अगर आप Pan Card अपने लिए या फिर घर के किसी मेंबर के लिए निकालने चाहते है तो आपको पैन कार्ड निकालने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगेंगे उसके बारे में पता होना चाहिए और अगर आपके पास यह Documents नहीं है तो आप पैन कार्ड नहीं निकाल सकते है।

Identity Proof : Pan Card निकालने के लिए आपके पास नीचे दिए गए Documents में से कोई एक Document होना जरूरी है. यह Documents आपकी पहचान पत्र को दर्शाता है।

  • Voter ID Card
  • Aadhar Card UIDAI
  • Passport
  • Ration Card
  • Driving License
  • Photo Identity Card Issued By State Government

Address Proof : Address Proof के लिए नीचे दिए गए Documents में से कोई एक Document आपके पास होना जरुरी है।

  • Passport
  • Driving License
  • Voter ID Card
  • Post Office Passbook
  • Aadhar Card
  • Property Registration Certificate

PAN Card बनाने के लिए आप Step by Step Follow कीजिए

Step 1 :- PAN Card बनाने के लिए आपको सबसे पहले Income Text Department की Official Website पर जाना है। और जाकर Form के लिए Apply करना है। https://www.incometax.gov.in/iec/foportal

Step 2 :-अब यहाँ पर आपको 2 Option दिखेंगे एक Get New Pan Card और दूसरा Check Status या Download PAN Card. आपको नया PAN Card बनाने के लिए Get New Pan पर Click करना है, इस पर Click करते ही आपके सामने एक नया Form खुल जायेगा.

Step 3 :-अब आपके सामने जो Form Open हुआ है उसमें सबसे पहले आप अपना आधार नंबर Fill करना है फिर एक Captcha है उस Captcha को Solve करना है फिर अंत में सबसे नीचे I Confirm That वाले Box को Check करना है।

Step 4 :-ये सब Process होने की बाद आपको Generate Aadhar OTP के Option में Click करना है. और फिर आपके सामने एक नया Form Open हो जायेगा.

Step 5 :-ये Process करने के बाद आपके आधार से Register Mobile Number पर एक OTP आएगा। आपको उस OTP को Form में डालकर Validate Aadhar OTP And Continue वाले पर Click करना है।

Step 6 :-यह सभी Process होने के बाद एक नया Page Open हो जायेगा. इसके Side में I Accept That के सामने वाले Box को Check करना है फिर आपको Submit PAN Request के ऊपर Click करना है।

इस प्रकार आपका Request PAN Card के लिए Submit हो जायेगा और आपको एक Acknowledgement Number मिल जायेगा है। और अब आपका Pan Crad बनकर तैयार हो जायेगा।

PAN Card को Download कैसे करें ?

PAN Card के लिए Request Submit करने के बाद PAN Card का एक Soft Copy बन जाता है जिसे Download करने के आप लिए निचे बातये हुए Step को Follow कीजिए।

जिस प्रकार आपने PAN Card को बनाने के लिए Get New PAN के Option पर Click किया था ठीक उसी प्रकार से PAN Card को Download करने के लिए आपको Check Status या Download PAN के Option पर Click होगा।

उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डाल के Captcha को Solve करना है. फिर उसके बाद आपके Register Mobile Number पर एक OTP आएगा. उस OTP को Validate करवाकर आप अपना PAN Card यहाँ से Download कर सकते हैं

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना | ऑनलाइन आवेदन (MMPSY Form 2022 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *