फोटो से बैकग्राउंड को कैसे हटाएं? (How to Remove Background From Photo)

Spread the love

हेलो दोस्तो आज हम इस लेख में बताने जा रहे है की फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं ? क्या आप यह जानना चाहते हो की फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं जा सकता है ? चलिए अब हम इसके बारे मैं बात करते है और आप अंत तक इस लेख को जरूर पढियेगा । फोटो से बैकग्राउंड हटाने का आपके पास कई कारण भी हो सकते हैं। कई बार फोटो के बैकग्राउंड मैं ऐसी छवि आ जाती है। जिसके कारन हमारे फोटो खराब दिखती है। और कभी कभी फोटो के बैकग्राउंड में कुछ ऐसा भी आ जाता है। जिसकी कारण हम अपना फोटो किसी और को दिखा नहीं सकते हैं। जिसके कारण कई लोग अपने फोटो को डिलीट कर देते हैं। लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दें कि आप की आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा भी सकते हैं। किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना बिलकुल आसान है। अगर आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा कर कोई नया बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं। तो आप बहुत बैकग्राउंड आसानी से लगा सकते हैं।

मुख्य रूप से इस पोस्ट में हमने यह बताया है की किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएं और बैकग्राउंड को कैसे बदला जाया जा सकता है । अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते है तो आपको फोटो से बैकग्राउंड हटाने और बदलने की पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगा। कई लोगों का सवाल यह होता है कि कंप्यूटर से फोटो का बैकग्राउंड को कैसे हटाएं, मोबाइल में फोटो के बैकग्राउंड को कैसे हटाएं, आपके जानकारी के लिए आपको बता दें कि बताए गए तरीके को आप अपने किसी भी डिवाइस में फॉलो कर सकते हैं। चाहे वो आपका मोबाइल डिवाइस हो, या कंप्यूटर डिवाइस हो या फिर लैपटॉप डिवाइस हो। क्योंकि किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए ऐप या किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं होती है। इसके लिए सिर्फ आपके पास कोई एक डिवाइस इंटरनेट कनेक्शन के साथ होना चाहिए।

Facebook पर आप अपनी Friends List को कैसे छुपाए? ताकि कोई देख ना सके

फोटो में बैकग्राउंड क्या होता है? What is Background in Photo?

फोटो बैकग्राउंड का मतलब क्या होता है। कुछ लोगों को लगता है यह फोटो तो पूरी की पूरी तो है। तो उसका बैकग्राउंड क्या है और उसे हटाने की आवश्यकता क्यों है? उन्हें बता दू कि फोटो का बैकग्राउंड क्या है और फोटो का बैकग्राउंड हटाने पर फोटो में से क्या हटता है। तो चलिए पढ़ते हैं कि फोटो के बैकग्राउंड को कैसे हटाएं जाए।

फोटो के बैकग्राउंड को हम कैसे Change करें?

फोटो के बैकग्राउंड को हटाना थोड़ा सा मुश्किल काम जरूर है। बैकग्राउंड हटाने के बाद आपका फोटो एकदम Transparent हो जाता है। जिसके बैकग्राउंड में और कोई फोटो लगाना बहुत आसान हो जाता है । मोबाइल पर आप किसी भी फोटो को एडिटिंग ऐप से कर सकते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की लिए नहीं कह रहे है क्योंकि आप इसी साइट की मदद से बहुत आसानी से फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। लेकिन अगर आपको बैकग्राउंड में कुछ ज्यादा एडिटिंग और इफेक्ट वगैरह डालना हो। तो आप फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते है । इसे आप फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे ।

फोटो के बैकग्राउंड को कैसे हटाएं?

फोटो को एडिट करने के लिए वैसे तो कई सारे ऐप और सॉफ्टवेयर होते है। जिसमें सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर Photoshop है। लेकिन इन ऐप और सॉफ्टवेयर के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना बहुत जरुरी चाहिए और यह सॉफ्टवेयर फ्री नहीं होता है। यह सॉफ्टवेयर लेने के लिए पेमेंट करनी होती है । जो की बहुत ज्यादा महंगा होता है। लेकिन यहां पर मैं आपको जो तरीका मैं बताने जा रहा हूं। वो बिल्कुल फ्री है और इसके लिए आपको कोई ऐप या सॉफ्टवेयर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी है और ना ही कंप्यूटर और लैपटॉप की। मेरा कहने का मतलब है आप अपने मोबाइल से भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते है। वो कैसे? एक साइट है। जिसकी मदद से आप फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं। चलिए फोटो के बैकग्राउंड कैसे हटाएं? स्टेप बाई स्टेप इसकी जानकारी लेते हैं। ताकि समझने में हमें आसानी हो।

WhatsApp में किसी के नंबर को कैसे छुपाए? Personal Chat और Contacts

Step 1:-आप Remove.bg साइट की मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Remove.bg की साइट को ओपन करना होगा। साइट को ओपन करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल का ब्राउजर खोलना है। ब्राउजर मैं Remove.bg लिखकर साइट ओपन करना है। आप Remove.bg की साइट पर क्लिक करके साइट ओपन कर सकते हैं।

Step 2:-जब Remove.bg की साइट ओपन होने के बाद आपको Upload Image का बटन दिखेगा। आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा और आप जिस फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं। Upload Image क्लिक करके फोटो को साइट पर अपलोड करना है। Upload Image पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल का फाइल खुलेगा। आपको वहां से फोटो को अपलोड कर देना है।

Step 3 :-आप जैसे ही कोई फोटो को अपलोड करेंगे। फोटो को थोड़ी देर प्रोसेसिंग लेने के बाद बैकग्राउंड हटा देता है। फिर आपको उसके बाद Download पर क्लिक कर के फोटो को डाउनलोड कर लेना है।

Step 4:-बैकग्राउंड बदलने के लिए आपको डाउनलोड नहीं करना होगा । बल्कि Edit पर क्लिक करना है। आपको ऊपर बताए स्टेप#3 के और स्टेप#4 को फॉलो करना है।

Step 5:- Background Image Select करें।

Step 6:- Download Icon पर क्लिक करें।

Step 7:- Image को Download करें।

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की फोटो से बैकग्राउंड को कैसे हटाएं? (How to Remove Background From Photo)? अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *