SEMrush क्या है ? SEO Tool for Blogging

Spread the love

SEMrush एक Digital Marketing Tool है। इस Tool का इस्तेमाल Deep Analysis के लिए किया जाता है । अगर आपके पास अपनी कोई एक Website है, तो आप SEMrush SEO Audit टूल की ममद से अपनी वेबसाइट का SEO बहुत आसानी से कर सकते है। SEMrush Tool की मदद से आप अपने Competitor के सभी ऐसे Keywords को निकाल सकते है, जिन Keywords पर वह अच्छा ख़ासा Traffic ले रहा है। और अगर आप Google Ads चलते है, तो SEMrush आपको Google Ads के Keyword के बारे में भी अच्छी जानकारी देता है।

SEMrushTool की मदद से आप अपनी Website के लिए On Page और Off Page SEO भी कर सकते है। जिस तरह से Internet पर Business Website और ब्लॉग्गिंग वेबसाइट में Competition बढ़ा है, तो ऐसे में आपको SEMrush टूल की आवश्यकता बहुत ज्यादा पड़ सकती है। क्योकिं अगर आप अपने Competitor की Google Ranking को Google में निचे छोड़कर खुद गूगल में Top Ranking लाना चाहते है, तो आपको इसके लिए उसकी वेबसाइट को Analysis करना पड़ेगा। इसके लिए SEMrush टूल आपकी बहुत सहायता करेगा।

अगर आप Semrush Tool को Buy नहीं कर सकते है, तो ऐसे में आप Semrush टूल का Free Trial को इस्तेमाल कर सकते है। Semrush Tool की मदद से आप एक ही बार में बहुत सारे Keyword Research कर सकते है, जो की आपको बहुत पोस्ट लिखने में मदद करेंगे। उम्मीद करता हु की , SEMrush टूल क्या है ? ये आप समझ गए होंगे।

Keyword क्या है ? Keyword Research कैसे करें

SEMrush Tool

SEMrush में कई तरह के टूल आपको देखने को मिलते है। यहाँ पर आपको हम SEMrush के पुरे Dashboard के Tool Share करेंगे। जिससे आपको यह पता करने मैं आसानी होगी की इस Tool में क्या क्या है। तो आइये हम जानते है की SEMrush Tool के कुछ Main Features क्या है :-

1. SEO Dashboard

Semrush Audit Tool में SEO से सम्बंधित सभी जरुरी टूल आपको मिल जाती है। जिसमे आप अपने Competitor की सारी जानकारी निकाल सकते है। जैसे ही आप डोमेन को इस टूल में आकर डालते है, तो Domain का Overview आपके सामने आ जाता है। फिर इसके बाद आप एक एक करके सभी Tool का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की Competitive Research और Traffic Analytics आदि।

2. Keyword Research

Keyword Research Blogging का सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है, जिसमे SEMrush का Keyword Magic Tool आपकी मदद करता है। Keyword Magic Tool की सहायता से आप अच्छे Keyword का चयन कर सकते हो । यह टूल आपको कई तरह के Keyword Provide कराता है।

3. Link Bulding

Shemrush Tool की ममद से आप अपने Competitor या फिर अपने वेबसाइट के Backlink को Analytics कर सकते है। और इस टूल की मदद से आप Link Building भी कर सकते है। इसके लिए आपको यहाँ से Link Building Tool मिल जाता है। और जहाँ से वेबसाइट के लिए Back Link बना सकते है।

Broken link क्या है? Broken link को वेबसाइट से कैसे हटाएँ

4. On Page and Technical SEO

Shemrush टूल में On Page SEO चेक करने के सभी Option मिलते है। यहाँ से आप Listing Management और Log File Analyzer को भी चेक कर सकते है। Shemrush टूल आपकी वेबसाइट को पूरी की पूरी On Page Report आपको प्रदान करता है।

5. Social Media

इस टूल में Social Media Tool है। इस टूल की ममद से आप Social Media की सारी गतिविधियों को Track भी कर सकते है। जिसमे आप Social Media Ads के साथ आप Social Media Analytics के Option का भी इस्तेमाल कर सकते है।

SEMrush Dashboard

Semrush Dashboard में हम आपको सभी Features की List दे रहे है। जिसकी मदद से आपको यह पता चल जायेगा की SEMrush में आपको क्या क्या फीचर्स मिल सकता है।

1. SEO Dashboard

  • Competitive Research
  • Domain Overview
  • Organic Research
  • Traffic Analytics
  • Keyword Gap
  • Backlink Gap

2. Keyword Research

  • Keyword Overview
  • Keyword Manager
  • Keyword Magic Tool
  • Position Tracking
  • Organic Traffic Insights

3. Link Bulding

  • Backlink Analytics
  • Link Building Tool
  • Backlink Audit
  • Bulk Analysis

4. On Page and Technical SEO

Site Audit
SEO Content Template
On Page SEO Checker
Listing Management
Log File Analyzer

5. Local SEO

  • Listing Management
  • Site Audit
  • Position Tracking
  • On Page SEO Checker

6. Keyword Research

  • Keyword Gap
  • Keyword Manager
  • PPC Keyword Tool
  • Keyword Magic Tool
  • Ad History

7. Social Media

  • Social Media Dashboard
  • Social Media Tracker
  • Social Media Analytics
  • Social Media Poster
  • Social Media Ads

8. Advertising Dashboard

  • Market Analysis
  • Advertising Research
  • Domain Overview
  • PLA Research
  • Display Advertising

9. AD Tracking

  • Position Tracking
  • Social Media Ads

10. Content Marketing

  • Topic Research
  • SEO Content Template
  • Brand Monitoring
  • SEO Writing Assistant
  • Content Audit
  • Post Tracking

SEMrush Keyword Difficulty क्या है?

Keyword रिसर्च का Keyword Difficulty एक बहुत ही Important Factor है। Keyword Difficulty के चार Group होती है जैसे की – Easy, Medium, Hard, Supar Hard, Easy Difficulty वाले Keyword नए वेबसाइट की Ranking के लिए अच्छे होते है। और जब आप SEMrush टूल से Keyword को Find करते है, तो वहां पर आपको कुछ इंडिकेटर दिखाई देते है, जिसमे की Green Color और yellow colour होते है और अगर आपकी कोई एक नयी वेबसाइट रैंकिंग के लिए है, तो आपको Green Color और Yellow Color वाले कीवर्ड को Select करना चाहिए।

Local SEO क्या है ? और Local SEO कैसे करें

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया है की SEMrush Tool क्या है ? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *