SEO क्या है और SEO कैसे काम करता है ?
SEO क्या है और यह Blog और वेबसाइट के लिए क्यूँ जरुरी है? इसका सीधा सा जवाब यह है की SEO Blogging की जान है। क्यूँकि आप चाहे कितनी भी क्वालिटी article लिखकर पोस्ट कर लें फिर भी आप उस आर्टिकल को रैंक नहीं करवा पाएंगे। उस आर्टिल्स में ट्रैफिक आने की सम्भावना ना के बराबर होती है ऐसे मैं कॉन्टेंट Writer की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। अब इस पोस्ट मैं बात करते है SEO क्या है और यह कैसे काम करता है ?
SEO क्या है
SEO या Search Engine Optimization यह एक ऐसी तकनीक है, SEO की मदद से हम अपने पोस्ट या पेज को किसी भी सर्च इंजन में टॉप में लाते है, या फिर टॉप रैंक कराते हैं। हम सभी को पता है की सर्च इंजन क्या होता है और जब बात सर्च इंजन की चल रही हो तब आपकी जानकारी के मैं लिए बता दूँ की, Google पदुनिया का सबसे बेहतरीन सर्च इंजन है इसके अलावा और भी सर्च इंजन है जैसे Bing, Yahoo. SEO के मदद से हम अपने वेबसाइट और ब्लॉग को सभी सर्च इंजन मै टॉप Possition पर रैंक करा सकते है
जैसे की मान लीजिये हम Google सर्च में जाकर कुछ भी Type कर के Search करते हैं तो उस keyword से related जितने भी contents होते हैं वो आपको सबसे पहले या ऊपर Google दिखा देता है. जो कॉन्टेंट हमें नजर आता है वो सभी अलग -अलग ब्लॉग के या फिर वेबसाइट के होते है। और जो result हमे सर्च इंजन में सबसे ऊपर दिखाई देता है वो Google मैं 1st Postition पर रैंक करता है तभी वो गूगल मैं No.1 अपनी जगह बनाये रखता है. इसका मतलब यह होता है की उस ब्लॉग और वेबसाइट का SEO बहुत अच्छी तरीके से किया गया है। जिससे उसकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा विज़िटर आए और ब्लॉग Famous हो गया।
SEO की मदद से हम अपने blog और वेबसाइट को Google में No.1 rank पर ला सकते है. ये एक ऐसी तकनीक है जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट पर सबसे ऊपर रख कर उसमे विज़िटर्स की संख्या को बढाती है.
अगर आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आती है तो users सबसे पहले आपकी वेबसाइट ही विजिट करेगा जिससे आपके वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक इनक्रीस होने की संभावना बढ़ जाती है और आपकी इनकम भी अच्छी होने लगती है. आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ओरगनिक ट्रैफिक लाने के लिए SEO सबसे ज्यादा जरुरी है।
SEO क्यों जरुरी है?
मान लीजिये आपने एक वेबसाइट या ब्लॉग बना लिया है। और उसमे आपने क्वालिटी कॉन्टेंट पब्लिश कर दिया है लेकिन अगर मैंने उसमें SEO का इस्तेमाल नहीं किया और मेरा वेबसाइट या ब्लॉग लोगो तक नहीं पहुंच पाया तो मेरा वेबसाइट बनाने का कोई फायदा नहीं है। और अगर हम SEO का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो जब भी कोई Users गूगल में कोई keyword search करेगा तो अगर आपकी वेबसाइट मैं उस कीवर्ड्स से सम्बंदित कॉन्टेंट नहीं होगा तो आपकी वेबसाइट गूगल सर्च मैं नहीं आएगी। ऐसा इसलिए की सर्च इंजन आपके वेबसाइट को नहीं ढूंढ पाया है नहीं। आपके वेबसाइट मैं उस कीवर्ड्स से रिलेटेड कॉन्टेंट नहीं था इसलिए। और इस कारण आपकी वेबसाइट मैं ट्रैफिक नहीं आएगा। इसलिए वेबसाइट के लिए SEO करना बहुत जरुरी है।
यूट्यूब मार्केटिंग क्या होती है और यूट्यूब मार्केटिंग कैसे की जाती है ?
SEO इतना महत्वपूर्ण क्यूँ है?
- SEO आपके website या ब्लॉग के Usability को भी बढ़ता है।
- SEO की मदद से आप Competition में आगे बढ़ सकते हो। -उदहारण के लिए दो वेबसाइट की मदद से सामान सेल होता है तब जो website SEO Optimized होती है वो ज्यादा से ज्यादा customers अपने तरफ खींचती हैं और इससे सेल बढ़ जाती है।
- ज्यादातर users टॉप रिजल्ट पर भरोसा करते है Users को ऐसी पर Trust बढ़ जाती है।
- वेबसाइट के SEO के साथ सोसिअल प्रमोशन भी जरुरी होता है क्यों जो लोग आपके वेबसाइट को गूगल जैसे सर्च इंजन देखते है उनको ज्यादातर Social media जैसे की Facebook, Twitter, Pinterest में share जरुर करते हैं।
- SEO किसी भी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक को बढ़ाने में अहम् भूमिका निभाता है
SEO कितने प्रकार के होते है | Types of SEO
On Page SEO
Off Page SEO
SEO कितने प्रकार के होते है इसको हम आपको अगले पोस्ट मैं डिटेल्स मै बताएँगे। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो प्लीज शेयर जरूर करे
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की SEO क्या है और यह कैसे काम करता है ? अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।