शक्तिमान सीरियल की कहानी हिन्दी में-Shaktimaan Serial Story in Hindi

Spread the love

Shaktiman Story in hindi :- शक्तिमान भारत के बच्चो के लिए सबसे लोकप्रिय सीरियल था। बच्चे के लिए यह सीरियल पहली पसंद थी। अगर आज के युवाओं से यह पूछा जाये कि उन्हें बचपन मैं कोन सा सीरियल सबसे ज्यादा पसन्द था तो यकीन कीजिये अधिकतर लोग यही कहेंगे कि शक्तिमान सीरियल पसन्द था और शक्तिमान सीरियल देखकर ही बड़े हुए हैं. यह एक काल्पनिक धारावाहिक था जो अपने समय में यह सीरियल पॉपुलर और लोकप्रिय था। शक्तिमान को बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़े भी पसंद किया करते थे. अब भी इस सीरियल को देखकर बचपन की यादें ताजा ताजा हो जाती है।

शक्तिमान सीरियल का संक्षिप्त वर्णन हिंदी में ( Brief Description of Shaktimaan Serial in Hindi )

लेखकग़ालिब असद भोपाली एवं बृज मोहन पांडे
निर्माता मुकेश खन्ना
निर्देशकदिनकर जानी एवं यतिन्द्र रावत [बबलू]
कलाकार मुकेश खन्ना, वैष्णवी महंत, कितु गिदवानी, सुरेन्द्र पाल, टॉम अल्टर
कंट्री ऑफ़ ओरिजिनभारत
मूल भाषाहिंदी
कुल एपिसोड503
ओपनिंग थीमशक्तिमान
सिनेमेटोग्राफीमनोज सोनी
एडिटरनासिर हकीम अंसारी
रनिंग टाइम30 मिनिट्स
ओरिजिनल रिलीज़13 सितम्बर, 1997 से 27 मार्च, 2005 तक
टेलीकास्टरविवार, दोपहर 12 बजे
ओरिजिनल नेटवर्कदूरदर्शन

शक्तिमान सीरियल की कहानी हिन्दी में (Shaktimaan Serial Story in Hindi)

इस कहानी में यह बताया गया है कि जैसे -जैसे कलियुग आ रहा था, वैसे – वैसे इंसानियत लोगों में से ख़त्म हो रही थी और संसार में पाप बढ़ता जा रहा था , हर तरफ लालच और बेईमानी का साम्राज्य फैलता जा रहा था. तब सूर्यवंशियों 6000 साल पहले एक बालक को चुना, जो इस बुराई के खिलाफ आवाज़ उठाए या लड़े और फिर से दुनया में अच्छाई और शांति की स्थापना हो।

सूर्यवंशियों ने जिस बालक को चुना हैं, उसकी शिक्षा – दीक्षा में “कुंडिलिनी शक्ति” को जाग्रत किया गया हैं, ताकि जिससे उस बालक के अंदर अलौकिक और रहस्यमयी और शक्तियों की प्राप्ति हो सके और ताकि वो अपने उद्देश्य में सफल हो पाए. साथ ही इस कहानी में ब्रह्मांड की 5 शक्तियों जैसे -: पृथ्वी, जल, अग्नि वायु और आकाश की शक्तियों के बारे में बताया गया हैं. इन्हें जाग्रत करके वह बालक सुपर ह्युमन बन जाता हैं और अंत में बुराई पर अच्छाई की जीत का होती है और वह बालक दुनिया के बीच मैं आता हैं और अपनी शक्तियों के कारण एक पत्रकार द्वारा उसे शक्तिमान’ का नाम दिया जाता हैं।

Bigg Boss Season -16: ये है कंटेस्टेंट की लिस्ट, जानें कब से शुरू होगा सलमान खान का शो

शक्तिमान दुनिया में अपने एक दूसरे रूप में रहता हैं ताकि शक्तिमान होने का किसी को उसके ऊपर शक ना हो और ताकि वह पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री का किरदार निभा सके।

इस सीरियल में श्री सत्य का पुनर्जन्म के रूप में शक्तिमान को दिखाया गया हैं। श्री सत्य सूर्यवंशियों के सबसे पहले गुरु थे। और उनके पास एक शक्तिपुंज था। जिनके दो भाग हो गया थे । जिसका एक भाग बुराई के तरफ चला गया और उसका दूसरा भाग अच्छाई के तरफ चला गया। बुराई के तरफ जो भाग गया उसका नाम पाप पुंज रखा गया।

शक्तिमान सीरियल के किरदार (Shaktimaan Serial Characters )

शक्तिमान सीरियल में हर तरह के किरदार थे, कुछ किरदार अच्छाई पर भरोसा रखने वाले थे और कुछ किरदार बुरी ताकतों का इस्तेमाल करके दुनिया पर राज करने की इच्छा रखने वाले थे . इस सीरियल किरदारों का क्या रोल था। इसका वर्णन निम्नलिखित है।

मुकेश खन्ना :- शक्तिमान सीरियल के / पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री के रूप में इस सीरियल का हीरो हैं – शक्तिमान का मतलब , जो बुराई को हराकर अच्छाई की स्थापना में लगा हैं. 7 गुरुओं ने मिलकर शक्तिमान को शिक्षित किया हैं और अपनी यौगिक शक्तियों के द्वारा शक्तिमान को शक्तियां प्रदान की हैं. जिसके अंतर्गत शक्तिमान के शरीर के अन्दर 7 चक्रों की शक्तियां जाग्रत होती हैं और उन 7 चक्रों के नाम निम्नलिखित हैं :- एनर्जी चक्र, एस्ट्रल चक्र, वाइब्रेशन चक्र, क्रिएटिव चक्र, साइकिक चक्र, हार्ट चक्र, अज्ञात,

पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री यह हैं शक्तिमान का दूसरा किरदार है जो बहुत ही भोला और हंसमुख हैं, जो इस सीरियल में हास्य उत्पन्न करता हैं. यह किरदार आज की आवाज़ अख़बार में फोटोग्राफर के रूप में गीता विश्वास के साथ काम करता हैं .

पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री अथवा शक्तिमान का संक्षिप्त परिचय इस प्रकार से हैं -:

उपनाम – गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री
पेशा-फोटोग्राफर / प्रोफ़ेसर
परिवार
पिता : मेजर रंजित सिंह,
माता : कौशल्या रंजित सिंह,
फोस्टर फ़ादर : विद्याधरशास्त्री,
फोस्टर ग्रेंड फ़ादर : मायाधर शास्त्री
फोस्टर ग्रेट ग्रेंड फ़ादर : ओमकारनाथशास्त्री

अन्य सहायक किरदार (Other Supporting Characters )

S.NoArtist NameCharacter Name
1राजू श्रीवास्तवदुरंधर सिंह [आज की आवाज़ अख़बार के सेकेंड एडिटर]
2ब्रज मोहन पांडेबांकेलाल / टॉय मेन
3नुपुर अलंकारकामिनी
4शरद स्मार्टसत्यप्रकाश निराला [आज की आवाज़ अख़बार के पहले एडिटर]
5शिखा स्वरुपविलेन एलियन [स्पेशल अपीयरेंस]
6मंजीत कुल्लरकौशल्या [शक्तिमान को जन्म देने वाली माँ]
7गोगा कपूरबिलास राव
8राम्या कृष्णनशालिया / सफ़ेद बिल्ली / शलाका की बड़ी बहन और गार्डियन
9मोहिनी घोषजादूगरनी मतंदीका
10किशोर भानुशालीनौरंगी नामक चोर
11दीपराज राणाइन्पेक्टर जय सिंह
12राजेंद्र गुप्ताप्रोफ़ेसर विश्वास [पेरानोर्मल साइंटिस्ट और गीता के पिता]
13उर्वशी ढोलकियामानसी शर्मा
14नवाब शाहमेजर जे.जे. / काकोदार
15नीलम मेहरामानसी की माँ
16दीपशिखापरोमा / शेराली [दोहरी भूमिका]
17कविता कौशिकतीमिरा / बहरूपिया
18सुनीला करम्बेलकररानी मयाद्री / शुरुआती एपिसोड्स में नताशा के रूप में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *