द फैमिली मैन सीजन 3 कब रिलीज होगी :- The Family Man Season 3 Release Date
The Family Man Season 3 Release Date: एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन का 3 Season जल्दी ही OTT में रिलीज होने वाला है The Family Man 3 में इस बार श्रीकांत की लाइफ में और भी ज़्यादा फैमिली टेंशन के साथ नई कहानी होगी। The Family Man Season 3 का fans काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और अब फैंस की इंतज़ार करने की घडी अब ख़तम हो गई है। जल्दी ही फैंस OTT पर The Family Man Season 3 देख पाएंगे।
The Family Man Season 3 Story
The Family Man Season 3 की कहानी : में श्रीकांत महामारी के वक़्त देश में होने वाले आतंरिक और बाहरी हमलों से निपटते हुए दिखाई देंगे।
ऐसी चर्चा है की द फैमिली मैन सीजन 3 इसी साल के अंतिम महीने में OTT पर रिलीज हो जाएगी, जिसमे आपको सीजन 1 और दूसरे सीजन से ज़्यादा फैमली केयोस और थ्रिल देखने को मिलेगा। राज निदिमोरू, सुमन कुमार, कृष्णा डीके ने मिलकर इस वेब सीरीज की कहानी को लिखा और निर्देशन किया है।
The Family Man Season 3 Cast
The Family Man Season 3 Cast: ज़्यादातर कास्ट पिछले सीजन वाला ही है जैसे मनोज बाजपेयी,शारिब हाशमी, प्रियमणि, श्रेया धनवंतरी इसके अलावा नए पात्र होंगे
The Family Man Season 3 Release Date
The Family Man Season 3 Release Date :इतना तो कन्फर्म है कि द फैमिली मैन सीजन 3 इसी साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी होगी, लेकिन अभी तक The Family Man Season 3 की कोई कन्फर्म डेट अनाउंस नहीं हुई है. क्योंकि अभी तो The Family Man Season 3 की शूटिंग चल रही है. शूटिंग के खत्म होने के बाद ही रिलीज डेट का भी पता चल जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि The Family Man Season 3 अक्टूबर से लेकर नवंबर के बीच में Amazon Prime में रिलीज होगी।
Bigg Boss Season -16: ये है कंटेस्टेंट की लिस्ट, जानें कब से शुरू होगा सलमान खान का शो
Conclusion
हेलो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया है की मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 कब रिलीज होगी, अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट कर सकते है।