Voter ID Card ऑनलाइन कैसे बनता है ? और फॉर्म 6 क्या है
Voter ID Card: Voter ID Card सबसे अहम दस्तावेजों में से एक माना जाता है। अगर भारत के नागरिक हैं आप तो इसके बिना आप वोट नहीं डाल सकते है। Voter ID Card वालों को ही मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए योग्य माना जाता है। लोगों के मन में अक्सर Voter ID Card को लेकर हर तरह तरह के सवाल होते हैं लेकिन सही जवाब न मिलने के कारन वह कंफ्यूज रहते है।
बहुत से लोगों को यह भी नहीं मालूम कि Voter ID Card कैसे बनता है और इसकी बनाने की पक्रिया क्या है। क्या Voter ID Card ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी बन जाता है या नहीं। तो हम आपको बता दें कि Voter ID Card ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों Method से बनाया जा सकता है। यहां पर हम आपसे ऑनलाइन Method की बात करते हैं जो कि Voter ID Card बनवाने का सबसे आसाना व सरल तरीका है। आप घर बैठे ही Voter ID Card लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं। इसके बाद आप Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC पर क्लिक करें।
- आपके सामने फॉर्म 6 खुल जाएगा जो कि ऑनलाइन Voter ID Card बनवाने के लिए है।
- यहां पर आप अपनी Language सिलेक्ट कर लें
- इस फार्म में आप अपनी डिटेल्स को भरे जैसे की :-आपका अपना नाम, आयु, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, जन्म का स्थान, पता, ईमेल आईडी। डॉक्यूमेंट मैं आप अपना आधार कार्ड और , पैन आदि की स्केन कॉपी सब्मिट करें।
- आप अपना Photo ID Proof और Address Proof को भी स्केन करके अपलोड करे और फिर Submit पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म को सब्मिट करने के बाद आपके द्वारा दी गई Email ID पर एक लिंक आएगा। आप इस Link पर Click करके आप अपना Voter ID Card को ट्रेक कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद Voter ID Card बनने में करीब 30 दिन तक का समय लगता है।