404 Page Error क्या है ? Website में 404 Page Not Found Error को कैसे Fix करे ?

Spread the love

दोस्तों आज की इस लेख में आपको बताने वाले है की 404 Page Error क्या है ? Website में 404 Page Not Found Error को कैसे सही करे ? और इस Error से क्या नुक्सान है मैं आपको इस लेख के माध्यम से में आपको बताऊंगा की इस 404 Page Error को कैसे सही करे , यह प्रकार से साधारण वेबसाइट Error होता है यह आपको बताता है की आपके दवारा खोजा गया webpage नहीं मिल रह है या फिर google में मोजूद नहीं है।

यह 404 error आपको तभी देखने को मिलता है जब आप किसी गलत link टाइप कर देते है जिससे users को 404 page error not found दिखाई देता है. इसका मतलब यह है की आपका server active है जो की run कर रहा है.

अब हम बात करते है की इसे “404 erorr” क्यों कहा जाता है यह एक Missing webpage error होता है इसका मतलब यह है की आपके द्वारा सर्च किये जाने वाला url search engine पर उपलब्ध नहीं है ये एक प्रकार का error code होता है जो की webserver के द्वारा पैदा किया गया है

सभी सर्च इंजन के crawlers को पता होता है की इस प्रकार के bad urls को इंडेक्स नहीं करना है और कुछ भी साधारण दूसरे webserver codes होता है इसका मतलब यह है की users के द्वारा सर्च किया गया webpage मिल गया है

301 Error ये बता है की किसी एक file को किसी दूसरे जगह पर भेज दिया गया है और यह 404 error की तरह users इन मेसेज को directly नहीं देख सकता है लेकिन इनका इस्तेमाल search engines और website monitoring software के द्वारा किया जाता है।

500 Internal Server Error क्या है इसे कैसे Fix करें?

404 Error को कैसे Fix करे ?

अब तो आप यह जान चुके होंगे की 404 error क्या होता है अब हम जानेगे की इस 404 error को कैसे Fix करे? वह कौन-कौन से तरीके है जिसके करने से हम इस 404 error को फिक्स कर सकते है. आपको 404 Error से सम्बंधित पूरी जानकारी इस लेख में मिल जाएगी।

1. Page को Reload

अगर आप एक यूजर है तो इस प्रॉब्लम में वेबसाइट के पेज को एक बार Reload करके जरुर देखे. क्योकि कई बार ऐसा होता है की पेज को On / Off करने से समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है. शायद ही पहली बार पेज के सही से Reload ना होने की बजह से 404 error दिखता हो. अगर पेज को Referesh करने के बाद भी 404 Error नहीं हटता है तो निचे दिए गये तरिके को आप अपना सकते है.

2. URL को ठीक करे

इस समस्या में आप सबसे पहले अपने url को सही से chack करे. अगर आप किसी link पर क्लिक करके आये हो तो ऐसे में 404 का error आपको दिखाई दें सकता है इसका मतलब यह है की वेबसाइट से उस पोस्ट को हटा दिया गया है. या फिर उस पोस्ट के url को बदल दिया होगा.

अगर आप एक यूजर है और आप उस पोस्ट पर जाना चाहते है तो आपको वेबसाइट के homepage पर जाकर सर्च इंजन के बॉक्स में आप उस पोस्ट को सर्च करे. अगर आपके वेबसाइट पर वह पोस्ट मौजूद है तो आपको उस पोस्ट के url को चेक करना होगा. जिससे आपको यह पता चल जायगा की पहले वाला url गलत ही enter किया होगा.

3. वेबसाइट के ओनर से Contact करे

अगर आप वेबसाइट की उस पोस्ट पर जाना चाहते हो की जिस पोस्ट पर 404 का Error है उसके लिए आपको वेबसाइट के ओनर से contact करना होगा। ओनर से कांटेक्ट करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज के कांटेक्ट में जाकर इस error के बारे में बताना होगा ओनर को।

4. Browser की हिस्ट्री साफ़ करना

उस लिंक अपने browser को छोड़ कर किसी दूसरे डिवाइस पर खोलना होगा और अगर वह url उस device में खुल गया तो आपको अपने device हिस्ट्री डिलीट करनी कर देनी है।

5. Delete Content की समस्या

अगर आपने अपनी वेबसाइट से किसी पोस्ट को delete किया है तो वह पोस्ट सर्च इंजन से जल्दी delete नहीं होता है और अगर आपने उस पोस्ट को किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फिर किसी वेबसाइट पर सबमिट किया है तो कोई भी visiter उस लिंक से क्लिक करके डायरेक्ट आपके उस पोस्ट पर आएगा.

जाहिर से बात है की उन्हें आपके पोस्ट 404 का Error दिखेगा. ऐसे में अगर आपकी पोस्ट अच्छी है तो उसे आप Restore करे।

6. Page को Redirect करे

पेज को Redirect करने से आपकी वेबसाइट में से 404 Error की समस्या जल्दी सही हो जायगी. आप 301 permanent redirect plugin का इस्तेमाल करके अपने पेज को redirect कर सकते है और अगर आपने वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाई है तो आप Plugin का इस्तेमाल करके इस प्रॉब्लम को सही कर सकते हो।

Conclusion

हेलो दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया है की 404 Page Error क्या है ? Website में 404 Page Not Found Error को कैसे सही करे ? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो ।

WordPress Website में 403 Forbidden Error को Fix कैसे करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *