गूगल सैंडबॉक्स क्या है ? Complete Guide in Google Sandbox in Hindi
हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे गूगल सैंडबॉक्स क्या है ? Complete Guide in Google Sandbox in Hindi, के बारे में, इन सारी चीजों के बारे में उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आएगा।
दोस्तों गूगल हर समय अपना एल्गोरिथम बदलता रहता है और कुछ गूगल एल्गोरिथम ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में गूगल ने कोई पुष्टि नहीं की है या आप कह सकते हैं कि लोग सोचते हैं कि उनका नाम उनके जैसा है, गूगल सैंडबॉक्स भी एक ऐसा ही प्रभाव है, जो Google द्वारा परिभाषित नहीं है, लेकिन कई SEO विशेषज्ञों ने इसे समझ लिया है और इसे Google Sandbox कहा है ।
Google Sandbox को नए ब्लॉगर के लिए जानना बहुत महत्वपूर्ण है, गूगल Sandbox एक SEO Theory है जिसे SEO एक्सपर्ट्स ने फाइंड आउट किया है, हम आपको बता दें की गूगल Sandbox Effect नई वेबसाइट को रैंक होने से रोक देता है. यह इसलिए ऐसा करता है की ताकि कोई नई वेबसाइट पुरानी वेबसाइट को एकदम अचानक से बीट नहीं कर सकती, उन्हें पुरानी वेबसाइट को बीट करने के लिए गूगल के साथ कुछ रिलेशनशिप Build करने होते हैं, और गूगल के साथ विश्वास बनाना होता है, इसमें थोड़ा समय लगता है इसलिए कोई भी नई वेबसाइट गूगल सैंडबॉक्स के इफेक्ट के कारण जल्दी रैंक नहीं होती इन्हें रैंक होने में थोड़ा बहुत समय लगता है.
Google सैंडबॉक्स एल्गोरिथम या पेनल्टी का उल्लेख Google द्वारा कहीं भी नहीं किया गया है, यह Google सैंडबॉक्स नामक SEO विशेषज्ञ के द्वारा किया गया था, SEO विशेषज्ञ ने कई वेबसाइटों पर इसका परीक्षण किया और पाया कि एकदम से गूगल की कंपटीशन कीवर्ड्स में रैंक नहीं होती। वही Bing और Yahoo जैसे सर्च इंजन पर नई वेबसाइट आसानी से रैंक हो जाती हैं।
सैंडबॉक्स एक नई वेबसाइट को रैंकिंग से क्यों रोकता है?
नई वेबसाइट का डाटा पुरानी वेबसाइट के मुकाबले बहुत कम होता है, और गूगल इसी डाटा को जैसे User Experience, Backlinks, Content, CTR, और गूगल बहुत से ऐसे फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट को गूगल में रैंक कराता है, और नई वेबसाइट का डेटा बहुत कम होता है मतलब डेटा ना के बराबर होता है, इसीलिए नई वेबसाइट के पेज गूगल में रैंक नहीं हो पाते है। पुरानी वेबसाइट को बीट करने के लिए इन्हें क्वालिटी कंटेंट के साथ बैकलिंक्स और बहुत से फैक्टर्स पर ध्यान देना होता है, जिसमें कुछ समय जरूर लग जाता है.
हम सैंडबॉक्स अवधि से कैसे बच सकते हैं या कम कर सकते हैं?
आपको हम बता दें कि गूगल सैंडबॉक्स से किसी भी वेबसाइट को बाहर आने में कितना समय लग सकता इसका किसी को कोई पता नहीं है, आप अपनी वेबसाइट पर जिस तरह काम करेंगे उसी तरह से आपकी वेबसाइट Google Sandbox से बाहर आ जाएगी, इसके लिए आप कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हैं जिसकी मदद से आपकी वेबसाइट गूगल सैंडबॉक्स से जल्दी बाहर आ जायेगा या फिर आप उससे बच पाएंगे।
1. Target Low Competitive Keywords With High Search Volume
आप सबसे पहले कुछ ऐसे कीवर्ड फाइंड करें जिनका कंपटीशन गूगल में बहुत कम हो, लेकिन उनका सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा हो.
2. Write High Quality Content
आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखें, आपका लिखा हुआ पोस्ट कम से कम 2000 शब्दों से ज्यादा होना चाहिए और आप पोस्ट में कीवर्ड के बारे में सभी जानकारी दें।
3. Create Backlinks
बैकलिंक्स रैंकिंग फैक्टर के लिए बहुत जरुरी होता है, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने की कोशिश करें।
4. Update Blog Regularly
आप अपनी वेबसाइट पर शुरू में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखें, हो सके तो दिन में कम से कम 1 पोस्ट जरूर पब्लिश करें। इससे आपका वेबसाइट अपडेट रहेगा।
Conclusion
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे आप अपने दोस्तों को शेयर करें अगर आपके मन में अभी भी गूगल सैंडबॉक्स से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।