Ranbir Kapoor ने Koffee With Karan 7 शो में आने से क्यों मना किया और क्या शर्त रखी थी।
कॉफी विद करण (Koffee With Karan) दर्शकों का फेवरेट रियलिटी शो हमेशा से ही चर्चा में बना रहता है. इस शो में हमेशा से मौज मस्ती का माहौल बना रहता है होती है यही कारन है कि सेलेब्रिटीज़ इस शो में आने से मना नहीं करते हैं, उन्हीं सितारों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम भी शामिल है. Ranbir Kapoor कॉफी विद करण सीजन 7 का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।
रणबीर कपूर करण जौहर का मुँह बोला दामाद लगता है। इसलिए रणबीर कपूर कॉफी विद करण शो का हिसा बनने से मना कर दिया ताकि वह किसी भी तरह के विवाद में नहीं फंसना चाहते है। इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा है। करण जौहर ने कहा कि रणबीर ने खुद मुझसे बोला कि मैं इस शो में नहीं आ रहा हूं. अगर मैं गलती से कुछ कह दूंगा तो गड़बड़ हो जाएगी इसलिए मैं इस शो में नहीं आ रहा हूं।
करण जौहर ने इस दौरान यह भी बताया कि रणबीर (Ranbir Kapoor) ने शो में आने के लिए मेरे सामने एक शर्त रखी. हालांकि यह सब Ranbir Kapoor ने मजाक में कहा. उन्होंने कहा कि आप मुझे इतनी फीस दे दो जितनी आपको इस शो के लिए मिल रही है तभी फिर मैं आ जाऊंगा.मैंने इस पर Ranbir Kapoor कहा कि मैं आपको इतनी कोई फीस क्यों दूं. मैं आपको कुछ नहीं देने वाला. आगे करण ने कहा कि मैं Ranbir Kapoor के शो में ना आने के फैसले का सम्मान करता हूं, वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्हें इस शो में नहीं आना चाहिए, इस शो मैं उन्हें ही आना चाहिए जो इस शो मैं आना चाहते हैं.
कॉफी विद करण 7 शो करण जौहर का फेमस शो है यह शो 7 जुलाई को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर शुरू होने जा रहा है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Kapoor ) पहले गेस्ट के तोर पर इस शो मैं दिखाई देने वाले हैं. वहीं रणबीर (Ranbir) अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा (Shamshera) के जरिए जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.