वर्डप्रेस क्या है ? इससे क्या-क्या बनाया जा सकता है?

Spread the love

WordPress एक प्रकार का CMS है। इसका मतलब होता है Content Management System . इसका इस्तेमाल वेबसाइट बनाने के लिया किया जाता है। CMS एक ओपन सोर्स है। जिसे PHP और MySQL से बनाया गया है। यह फ्री मैं डाउनलोड किया जाता है और इस को आसानी से वेब सर्वर पर इनस्टॉल करके वेबसाइट और ब्लॉग बनाया जाता है।

WordPress एक बहुत आसान सा यूजर इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है आप अपने वेबसाइट के कॉन्टेंट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। और अगर आपको बिना कोडिंग या प्रोग्रामिंग के वेबसाइट बनाना चाहते हो तो वर्डसप्रेस आपको इस काम में पूरी मदद करेगा। अगर आपको वेबसाइट की डिजाईन Change करनी है तो थीम चेंज करके और इनस्टॉल करके आसानी से कर सकते हो। अगर आप नए फीचर्स change करना चाहते हो तो इसके लिए पहले से Plugin बने हुए है। आप सिर्फ उन Plugin को इनस्टॉल करने है फिर आपका काम स्टार्ट हो जायेगा। फिर कोई आर्टिकल आप आसानी से पब्लिश कर सकते है।

WordPress. com और WordPress.org में क्या अंतर है

हमने आपको पहले बताया है की वर्डप्रेस के नाम से दो वेबसाइट प्लेटफॉर्म्स हैं लेकिन हम बात कर रहे है WordPress. com और wordpress.org में क्या अंतर है.

WordPress.com: इसकी hosting platform same Godaddy की तरह ही है जहाँ पर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।

WordPress.org एक Open SourceContent Management System है। इससे कोई भी मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है। आपको इसके लिए एक डोमेन नेम और होस्टिंग की जरुरत पड़ती है इसलिए इसको सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस भी कहा जाता है। यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट को थीम और Plugin का इस्तेमाल करके पूरी तरह से कण्ट्रोल कर सकते है।

इसके भी होस्टिंग प्लान same Godaddy की तरह है इसके अनुसार आपको अपने वेबसाइट होस्टिंग प्लान के लिए हर महीने कुछ चार्ज देने होते हैं। यह फ्री में भी होस्टिंग प्रोवाइड करता है। इसके भी कई सारे limitations होते हैं। यदि आप फ्री होस्टिंग प्लान लेते हो तो यह आपकी वेबसाइट पर बहुत सारे एड्स लगा देता है फिर भी आपको पेड प्लान लेना पड़ेगा ताकि आपकी वेबसाइट पर एड्स ना आये। और एड्स हट जाये।

Blog और Blogging क्या है और यह कैसे करे?

वर्डप्रेस से किस तरह के वेबसाइट बनाई जा सकती है।

  • Personal website (पर्सनल वेबसाइट )
  • Blog (ब्लॉग)
  • Static website (स्थैतिक वेबसाइट )
  • News website ( न्यू वेबसाइट)
  • Job portal ( जॉब पोर्टल )
  • Portfolio (पोर्टफोलियो )
  • Business website ( बिज़नेस वेबसाइट )
  • School/College Websites ( स्कूल /कॉलेज वेबसाइट )
  • Business directory (बिज़नेस डायरेक्टरी )
  • eCommerce Website (ईकॉमर्स वेबसाइट )
  • Question answer website ( कुएस्शन आंसर वेबसाइट )
  • Coupon website ( कूपन वेबसाइट )
  • Social network ( सोसिस्ल नेटवर्क )
  • Forum ( फोरम वेबसाइट )
  • Wiki Website( विकी वेबसाइट )
  • Affiliate Website ( एफिलिएट वेबसाइट )
  • Podcast website ( पोड कास्ट वेबसाइट )
  • Photo Gallery ( फोटो गैलरी वेबसाइट )
  • Classified Ad ( क्लासिफाइड Ad वेबसाइट )
  • Membership Website ( मेम्बरशिप वेबसाइट )
  • Review site ( रिव्यु वेबसाइट)
  • Real Estate Websites ( रियल एस्टेट वेबसाइट )

वर्डप्रेस की क्या विशेषताएं है।

चलिए अब हम वर्डप्रेस की विशेषताओं के बारे जानते हैं की इसकी क्या विशेषताओं है –

Plugins: अगर आप अपनी वेबसाइट के features को extend करना चाहते हैं तो आपके हर जरुरत की प्लगइन यहाँ मिल जाएगी है। वर्डप्रेस में हज़ारों की संख्या में plugins मौजूद हैं

Themes: वर्डप्रेस में पहले से तीन डिफ़ॉल्ट थीम पहले से दिए गये होते हैं लेकिन यदि आपको यह थीम पसंद न आये तो आपके वेबसाइट को सुन्दर बनाने के लिए थीम डायरेक्टरी में हजारों themes मौजूद रहते हैं। आप चाहें तो खुदका एक थीम फाइनल करके अपलोड कर सकते हैं। नया थीम आपकी वेबसाइट में कुछ सेकंड में आसानी से apply हो जाता है।

SEO: अगर आपको वेबसाइट के लिए टैफिफ चाहिए तो सर्च इंजन के हिसाब से वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी होता है और इसके लिए वर्डप्रेस आपकी बहुत मदद करता है। यह SEO optimized होता है लेकिन आप चाहें तो SEO Pluguin का भी इस्तेमाल कर सकते हो ।

User Management : आप चाहे तो अपने वेबसाइट को अकेले मैनेज न करे इसके लये आप वेबसाइट को मैनेज करने के लिए टीम भी रख सकते हो। जब आपकी वेबसाइट मैं Multiple Users Contribution कर रहे हों तो Authors, Editors और Admin जैसे हर यूजर के लिए उसके भूमिका के अनुसार Permission Define करना बहूत जरुरी हो जाता है

Media Management – अगर आप अपनी वेबसाइट पर कोई कॉन्टेंट या इमेज अपलोड करना हो तो यह आसानी से किया जा सकता है। यहाँ पर पहले से अपलोड किये हुए इमेज को आप गैलरी में ढूंढ सकते हो और उस इमेज को दुबारा इस्तेमाल भी कर सकते हो। और यहाँ पर Image Edit के लिए टूल्स दिए हुए है।

वर्डप्रेस के क्या -क्या फायदे हैं।

  • वर्डप्रेस एक Open-source है इसे फ्री में भी डाउनलोड किया जा सकता है इसके अलावा developers इसके source code का इस्तेमाल भी कर सकता हैं।
  • वर्डप्रेस का इस्तेमाल बहुत ही आसान है इसमें वेब डिजाइनिंग से लेकर content publishing जैसे सारे काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है।इसे आप होस्टिंग सर्वर पर बड़ी आसानी से इनस्टॉल कर सकते हो।
  • इसमें हजारों की संख्या में themes पहले से मौजूद रहते है।
  • वर्डप्रेस एक SEO friendly है।
  • यह e-commerce website बनाने मै सुविधा देता है।
  • Pluggin के जरिये आप वेबसाइट के फंक्शन को upgrade कर सकते हो।
  • आजकल Responsive website design बहुत जरुरी है और वर्डप्रेस से बनी हुई वेबसाइट responsive और mobile friendly होती है।

वर्डप्रेस के क्या -क्या नुकसान हैं ?

  • वर्डप्रेस मैं आपको वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग की जरुरत पड़ती है जिसके लिए आपको Monthly Charges Pay करने पड़ेगे।
  • अगर आपको अपने वेबसाइट के डिजाईन को customize करना हो तो इसके लिए coding skills आने चाइये जैसे की – HTML, CSS, PHP
  • अगर आप अपने वेबसाइट के लिए ज्यादा Plugins का इस्तेमाल करोगे तो आपकी वेबसाइट की स्पीड Slow हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *